Shivpuri News:शिवपुरी के छात्र की ब्राजील में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, Bba की पढ़ाई के लिए गया था अमेरिका – Shivpuri News: Shivpuri Student Dies Under Suspicious Circumstances In Brazil Had Gone To America To Study Bba

शिवपुरी के छात्र की ब्राजील में मौत
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शिवपुरी जिले के एक छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में ब्राजील में मौत हो गई है। शिवपुरी का यह छात्र अमेरिका में बीबीए की पढ़ाई के लिए गया था, लेकिन इस दौरान यूनिवर्सिटी ने इस छात्रा को कुछ साथियों सहित ब्राज़ील टूर के लिए भेजा था। तभी ब्राजील में छात्र की तबीयत खराब हो जाने पर इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। मृत छात्र के परिजनों का कहना है कि बेटे की मौत का अब तक सही कारण पता नहीं चल सका है। वहीं, शिवपुरी के जिला प्रशासन ने भी मृत छात्र के परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।
परिवार में एकलौता बेटा था मृतक छात्र
छात्र नवजोत सिंह (23 ) शिवपुरी जिले के कोलारस तहसील के नेतवास गांव का रहने वाला था। उसके पिता शेर सिंह सरदार कांग्रेस से जुड़े हुए हैं और नवजोत सिंह उनका इकलौता बेटा था। बताया जाता है कि दो महीने पहले ही उसने कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में बीबीए में एडमिशन लिया था। वह यूनिवर्सिटी की ओर से अपने कुछ साथियों के साथ 10 दिन के लिए ब्राजील टूर पर गया था। तभी उसकी व उसके एक अन्य साथी छात्र की तबीयत बिगड़ गई। जो अन्य छात्र है वह चंड़ीगढ़ का बताया गया है। तीन दिन पहले दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां नवजोत की उपचार के दौरान मौत हो गई।
प्रशासन ने हर संभव मदद का दिया आश्वासन
शिवपुरी के जिला प्रशासन ने मृत छात्र के परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने परिवार की हर संभव मदद की बात कही है। कलेक्टर ने सूचना मिलते ही कोलारस एसडीएम को परिवार से मिलकर सहयोग करने के निर्देश दिए हैं।
Source link