Ujjain:टक्कर लगने के बाद तीन बार कार ने मारी पलटी, 2 लोगों को आई चोट, कंटेनर चालक फरार – 3 People Injured In Collision Between Car And Container

टक्कर लगने के बाद 3 बार कार ने मारी पलटी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नरवर थाना पुलिस ने बताया कि उज्जैन-देवास मार्ग पर बाबूजी पेट्रोल पंप के सामने कार क्रमांक एमपी 13 जेड सी 5106 को पीछे से आ रहे कंटेनर ने ओवर टेक करने का प्रयास किया और साइड से टक्कर मार दी। कार अनियंत्रित होने के बाद पलटी खा गई थी। हादसे की खबर मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी।
बता दें कि कार में चिंतामण थाना क्षेत्र के ग्राम चांदमुख में रहने वाला प्रशांत आंजना और उसका साथी सवार था। दोनों को चोट लगी है। लेकिन मामला गंभीर नहीं होने पर उन्हे प्राथमिक उपचार दिया गया है। दुर्घटना के बाद कंटेनर चालक मौके से भाग निकला था। कार चालक प्रशांत ने बताया कि वह शादी में शामिल होने देवास गया था, जहां से वापस लौट रहा था। पुलिस ने कंटेनर चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का प्रकरण दर्ज किया है।
दो अन्य दुर्घटना में भी कुछ लोग हुए घायल
शिवांश वेली के सामने भी हुई दुर्घटना नागझिरी थाना क्षेत्र के देवासरोड स्थित शिवांश वेली कालोनी के सामने भी दुर्घटना होना सामने आया है। अज्ञात बाइक चालक ने एक्टिवा क्रमांक एमपी 13 जेड ए 3874 को टक्कर मार दी। दुर्घटना में अशोक परमार 62 वर्ष और उनकी पत्नी घायल हो गये। घायल दंपत्ति बाजार से शिवांश वेली स्थित घर लौट रहे थे। उक्त दुर्घटना से कुछ दूरी पर ही एक्टिवा और बाइक की भिड़ंत भी हुई। जिसमें सकलेन पिता अकरम भुट्टो 32 वर्ष निवासी नरवर को चोंट लगी थी। दोनों मामलों में नागझिरी पुलिस ने प्रकरण दर्ज किये है।
Source link