मध्यप्रदेश
Cold winds from the north move into MP, cold increases | पचमढ़ी, ग्वालियर-राजगढ़ सबसे ठंडे; बादल छंटने-सिस्टम नहीं होने से भी ऐसा मौसम

भोपाल28 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भोपाल में अलसुबह ठंडा मौसम रहा। हल्का कोहरा भी रहा।
उत्तर से आ रही सर्द हवाओं ने मध्यप्रदेश में ठंड का असर बढ़ा दिया है। भोपाल, नर्मदापुरम समेत कई जिलों में मंगलवार सुबह कड़ाके की ठंड रही। पचमढ़ी, ग्वालियर और राजगढ़ सबसे ठंडे हैं। यहां दिन के साथ रात के टेम्प्रेचर में भी गिरावट हुई है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें, तो बादल छंटने और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (पश्चिमी विक्षोभ) के एक्टिव नहीं होने से मौसम ऐसा है। अगले 2-3 दिन तक ऐसी ही ठंड पड़ेगी।
सोमवार को पूरे दिन मौसम में ठंडक रही। कई शहरों में दिन के
Source link