मध्यप्रदेश

Confidential material of MP Board exam distributed | MP बोर्ड परीक्षा के प्रश्नपत्र सेंटर्स पर पहुंचे: छिंदवाड़ा में 162 केंद्रों पर 12वीं और 10वीं की परीक्षा होगी – Chhindwara News

शिक्षा विभाग परीक्षा केंद्र अध्यक्षों को गोपनीय सामग्री सौंपते हुए

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाओं के लिए छिंदवाड़ा और पांढुर्णा जिलों में 162 परीक्षा केंद्रों पर शनिवार को गोपनीय सामग्री का वितरण किया गया। 25 फरवरी से शुरू होने वाली इन परीक्षाओं के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

.

जिला परीक्षा केंद्र, छिंदवाड़ा उत्कृष्ट विद्यालय से 162 केंद्रों को गोपनीय सामग्री का वितरण किया गया। इसमें प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिकाएं शामिल हैं। जिला शिक्षा अधिकारी जीएस बघेल और जिला परीक्षा प्रभारी अवधूत काले की उपस्थिति में यह वितरण किया गया। गौरतलब है कि परीक्षा 25 फरवरी से 25 मार्च तक चलेगी। छिंदवाड़ा जिले में 162 और पांढुर्णा जिले में 29 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

परीक्षा की गोपनीयता बनाए रखने के लिए प्रश्न पत्रों के बक्से नजदीकी पुलिस थानों में सुरक्षित रखे गए हैं। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर कलेक्टर प्रतिनिधि नियुक्त किए गए हैं, जो परीक्षा के दौरान सुरक्षा और पारदर्शिता सुनिश्चित करेंगे। कलेक्टर प्रतिनिधि मंडल द्वारा निर्धारित ऐप के माध्यम से पुलिस थानों से प्रश्न पत्र निकलवाने, उन्हें परीक्षा केंद्रों तक सुरक्षित पहुंचाने और अन्य आवश्यक कार्यों का निरीक्षण करेंगे।

जिला शिक्षा अधिकारी गोपाल सिंह बघेल ने बताया कि गुरुवार को पहले चरण में 77 और शनिवार को 85 केंद्रों को गोपनीय सामग्री दी गई। गोपनीय सामग्री केंद्र अध्यक्ष सुरक्षित संबंधित थानों में रखवाएंगे।

प्रश्न पत्रों के बक्से नजदीकी पुलिस थानों में सुरक्षित रखे गए हैं।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!