मध्यप्रदेश
Garba festival at Red Rose School Sindhi Colony Bhopal | रेड रोज़ स्कूल सिंधी कॉलोनी भोपाल में गरबा उत्सव: गुजराती ड्रेस में बच्चों ने किया पारंपरिक गीतों पर डांस – Bhopal News

रेड रोज़ स्कूल सिंधी कॉलोनी भोपाल में गुरूवार को किंडरगार्टन के बच्चों ने नवरात्र के पावन पर्व पर गरबा दिवस का आयोजन किया। इस अवसर पर शिक्षकों ने स्कूल परिसर को खूबसूरत फूलों से सजाया। रंग-बिरंगे परिधानों में सजे छात्र बहुत आकर्षक नजर आए।
.
फोटो गैलरी में देखिए नन्हें बच्चों का गरबा रास








गरबा करने के लिए छात्र पारंपरिक गुजराती चनिया-चोली पहने हुए थे। सभी छात्रों ने अपने शिक्षकों और दोस्तों के साथ एक मजेदार दिन बिताया। ये उत्सव सिर्फ यह याद दिलाने के लिए हैं कि हर त्योहार का अपना महत्व है।
नारी शक्ति, साहस और अनुग्रह को स्वीकार करने के लिए नवरात्रि मनाई जाती है।
Source link