Sweets were being made amidst dirt | गंदगी के बीच बनाई जा रही थी मिठाई: कर्मचारियों का नहीं कराया मेडिकल फिटनेस, लाइसेंस शर्तों का उल्लंघन कर किया जा रहा था व्यवसाय का संचालन – Katni News

मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम लगातार जिले के खाद्य प्रतिष्ठानों की जांच की जा रही है। अभियान के दौरान खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने माधवनगर थाना क्षेत्र के इमलिया स्थित शोभा गृह उद्योग का औचक निरीक्षण किया।
.
खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवकी सोनवानी ने बाताया निरीक्षण के दौरान वहां पर गंदगीयुक्त वातावरण में पेड़े, बर्फी, चिक्की, गुलाब जामुन का निर्माण, संग्रह और विक्रय करना पाया गया। जांच के दौरान फैक्ट्री में कार्यरत कर्मचारियों का मेडिकल फिटनेस नही पाया गया।
लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन कर व्यवसाय का संचालन करते पाए जाने पर खाद्य कारोबारकर्ता को अधिनियम के तहत नोटिस भेजने की कार्रवाई की गई है। फैक्ट्री का संचालन में नियमो का पालन नही किए जाने पर वैधानिक कारवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान मौके पर पेड़ा और लड्डू के सैंपल लिए गए हैं। सैंपलों को जांच के लिए राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Source link