Doctors staged a symbolic protest | डॉक्टरों ने किया प्रतीकात्मक विरोध: कलेक्टर के निर्देश पर अस्पताल की ओपीडी चालू, परेशान मरीजों को मिली राहत – Damoh News

कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और उसकी हत्या के विरोध में दमोह के सभी सरकारी और निजी अस्पतालों के डॉक्टर ने शनिवार को 24 घंटे की हड़ताल की चेतावनी दी। इसमें जिला अस्पताल भी शामिल था, लेकिन दमोह कलेक्टर सुधीर कोचर के निर्देश के बाद अस्पताल के सभी डॉ
.
जिला अस्पताल में जिलेभर से मरीज अपना इलाज कराने के लिए पहुंचते हैं, जिनकी संख्या सैकड़ों में होती है। एक दिन पहले ही डॉक्टर के हड़ताल की खबर जिलेभर में फैल गई थी, जिससे लोगों में चिंता बनी हुई थी, लेकिन जिला अस्पताल में सुबह से ही ओपीडी शुरू हुई और मरीजों का चेकअप और इलाज भी किया गया।
डॉक्टरों ने किया प्रतीकात्मक विरोध
सिविल सर्जन डॉ. राकेश राय ने बताया कि प्रतीकात्मक विरोध किया गया है, लेकिन ओपीडी चालू है। मरीजों का इलाज किया जा रहा है। कलेक्टर के प्रतिनिधि के तौर पर अस्पताल में निरीक्षण करने पहुंचे दमोह एसडीएम आरएल बागरी ने बताया कि सभी डॉक्टर से बात हो गई थी।
विरोध प्रदर्शन किया गया, लेकिन वह प्रतीकात्मक था। अस्पताल में सारी व्यवस्थाएं सुचारू ढंग से चल रही है। मरीजों का इलाज भी किया जा रहा है। कहीं कोई अव्यवस्था नहीं है, जिससे मरीजों को परेशानी हो।

Source link