Bird caught by police | पलक झपकते ही छत से हो जाता है बिल्डिंग में दाखिल, कई चोरियों का हुआ खुलासा

ग्वालियर3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पुलिस की पकड़ में आया चिड़िया
- हजीरा पुलिस को मिली सफलता
ग्वालियर में लंबे समय के बाद चिड़ियां पुलिस के हाथ लगा है। चिड़िय के साथ उसके दो और साथी भी पकड़े गए हैं। यह पेशेवर चोर है और पलक झपकते ही छत से किसी भी मकान, दुकान या फैक्ट्री में घुस जाते हैं। इसके बाद चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं। यही कारण हैं कि इसे चिड़िया नाम दिया गया था। इन पकड़े गए चोरों ने बीते दिनों इण्डस्ट्रियल एरिया बिरला नगर स्थित फैक्ट्री में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
पुलिस इनके कब्जे से फैक्ट्री से चोरी किया गया दो लाख रुपए से अधिक का एल्यूमीनियम का सामान भी बरामद कर लिया है। पकड़े गए चोरों का फैक्ट्री में चोरी करते हुए CCTV फुटेज भी सामने आया था। जिसके आधार पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस पकड़े गए चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनके द्वारा शहर में की गई अन्य चोरियों के बारे में पूछताछ शुरु कर दी है।
फैक्ट्री मालिक ने पुलिस को दिए थे चोरों के CCTV फुटेज
ग्वालियर में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्तिगत रखते हुए ग्वालियर पुलिस द्वारा जिले में चोर और नकबजनों की धरपकड़ का अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत पुलिस के हाथ एक सफलता लगी है, जहां पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 16 सितंबर को बिरला नगर इण्डस्ट्रियल एरिया के पास स्थित एसआरजी एल्यूमीनियम प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में चोरी की बात करने वाले चिड़िया नाम के शातिर चोर को पकड़ा है। पुलिस ने चोर की निशानदेही पर फैक्ट्री से चुराया एल्यूमीनियम का 2 लाख 50 हजार रुपए का माल भी बरामद कर लिया है। फैक्ट्री में चोरी की शिकायत फैक्ट्री के मालिक दिलीप आर्य ने 26 सितंबर को हजीरा थाने पहुंचकर दर्ज कराई थी, फैक्ट्री मालिक दिलीप आर्य ने पुलिस को एक CCTV फुटेज भी दिया था जिसमें तीनों चोर फैक्ट्री में चोरी करते दिखाई दे रहे थे।
चोरी का माल तीनों चोरों के घर से किया बरामद
पूछताछ करने पर पकड़े गए चोर की पहचान महेंद्र नागर निवासी गदाईपुर के रूप में हुई है। महेंद्र नागर उर्फ चिड़िया ने पुलिस को बताया है कि उसने एल्यूमीनियम फैक्ट्री में चोरी की वारदात चंदन नगर में रहने वाले रिंकू कुशवाहा और ग्राम समसू का पुरा थाना रिठौरा जिला मुरैना में रहने वाले मंशु खान के साथ मिलकर की थी। जहां पुलिस टीम ने रिंकू कुशवाहा के घर से दो प्लास्टिक के बोरो में दो बड़े बैरल व 47 एल्यूमिनियम के पम्प बरामद किए हैं। साथ ही मंशु खान के घर से दो प्लास्टिक के बोरो में एक बड़ा बैरल व 37 एल्युमिनियम बॉक्स बरामद किए हैं। फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए तीनों चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश कर तीन दिन की रिमांड पर पूछताछ के लिए लिया है। पुलिस अफसर का मानना है कि पूछताछ करने पर पकड़े गए चोरों से उनके द्वारा शहर में की गई अन्य चोरियों की वारदातों बारे में कई अहम जानकारी मिल सकती हैं।
पुलिस ने चोरों को 3 दिन की डिमांड पर लिया
हजीरा थाना इंचार्ज तिमेश छारी का कहना है कि बिरला नगर इण्डस्ट्रियल एरिया की एक फैक्ट्री में चोरी की वारदात करने वाले तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए चोरों से फैक्ट्री से चुराया हुआ माल भी बरामद कर लिया है, पकड़े गए चोरों को कोर्ट में पेश कर 3 दिन की डिमांड पर लिया है। पूछताछ के बाद चोरों से कई और चोरियों के खुलासे हो सकते हैं।
Source link