एक्सक्लूसिवखास खबरडेली न्यूज़राजनीति
प्रदेश नेतृत्व और हाईकमान पर पूर्ण विश्वास: मुझे राजनगर से ही उम्मीदवार बनाएगी कांग्रेस – नाती राजा

छतरपुर। आज के दैनिक भास्कर के प्रथम पृष्ठ पर कांग्रेस प्रत्याशियों की संभावित सूची वाली खबर प्रकाशित हुई है। जिसमें एक सब हेडिंग #बड़े_बदलाव में उल्लेख है कि “राजनगर के सिटिंग एमएलए विक्रम सिंह(नाती राजा) को बिजावर विधान सभा से लड़ाने की तैयारी और पूर्व सांसद सत्यव्रत चतुर्वेदी की बेटी निधि चतुर्वेदी को राजनगर से लड़ाये जाने पर सहमति।”
यह खबर जैसे ही सुबह लोगों ने देखी तो जिले की राजनीती में भूचाल से आ गया और राजनगर प्रत्याशी कांग्रेस विधायक विक्रम सिंह (नाती राजा) को तुरंत सोशल मीडिया फेसबुक पर लिखना पड़ा कि यह खबर पूर्णतः अविश्वसनीय, कपोलकल्पित और अतिशयोक्तिपूर्ण है। मैं राजनगर विधान सभा सीट से ही कांग्रेस का अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया जाऊंगा।
उन्होंने कहा कि हाईकमान कई बार के सिटिंग विधायक को उसके क्षेत्र से क्यों डिस्टर्ब करना चाहेगा? जिसने जहां काम किया है, उसका मूल्यांकन भी तो वहीं से होगा?
विधायक नाती राजा ने कहा कि राजनगर क्षेत्र की जनता मुझे बहुत प्यार करती है। मुझे अपने प्रदेश नेतृत्व और हाईकमान पर पूर्ण विश्वास है कि वह मुझे राजनगर से ही उम्मीदवार बनायेंगे।
वहीँ निधि चतुर्वेदी के समर्थकों ने बताया कि वह महाराजपुर से ही कांग्रेस की प्रत्याशी होंगी और महाराजपुर विधानसभा से ही चुनाव लड़ेंगी राजनगर का ऑप्शन उन्होंने कभी नहीं दिया बिजावर और बड़ा मलेहरा का ऑप्शन एक बार जरूर दिया था सिर्फ महाराजपुर से ही उन्होंने दावेदारी की है और आज भी उनका हरपालपुर क्षेत्र में जनसंपर्क जारी है.