मध्यप्रदेश
Narmadapuram! Illegal sand transportation, overloaded 9 dumpers caught | नर्मदापुरम! अवैध रेत परिवहन, ओवरलोड 9 डंपरों को पकड़ा: नए कलेक्टर आने बाद पहली बार संयुक्त कार्रवाई करने निकले खनिज अधिकारी, आरटीओ और डीएसपी

नर्मदापुरम17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
तेजतर्रार कलेक्टर सोनिया मीना के आने के बाद नर्मदापुरम में पहली बार रेत के अवैध परिवहन व ओवरलोड डंपरों पर कार्रवाई की गई। लंबे समय बाद जिला खनिज अधिकारी देवेश मरकाम, आरटीओ निशा चौहान व डीएसपी संतोष मिश्रा के साथ संयुक्त दल बनाकर रात में कार्रवाई करे उतरे। रात 11 से 1 और तड़के 5 बजे से 7 बजे तक चली सघन चैकिंग अभियान में 9 डंपरों को पकड़ा गया। जिनमें 7 डंपर रेत से भरे मिले। 7 में से कितने राॅयल्टी व कितने बिना रॉयल्टी के है। ये खनिज विभाग दस्तावेज देखने के बाद स्पष्ट होने की बात कह रहा है। दो डंपर को प्रेशर हार्न लगे होने से पकड़ा गया है।
पिछले दिनों जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में डंपर व
Source link