मध्यप्रदेश

Sohagpur MLA’s wife’s car challaned in Bhopal | नर्मदापुरम में आरटीओ, डीएसपी ने निकलवाएं हूटर

नर्मदापुरम17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

विधानसभा चुनाव की आचार संहिता के चौथे दिन गुरुवार को भी वाहनों की चैकिंग जारी रही। पुलिस, यातायात और परिवहन विभाग ने मिलकर भोपाल चौराहे पर वाहन चैकिंग अभियान चलाया। यातायात डीएसपी संताेष मिश्रा व आरटीओ निशा चौहान के नेतृत्व में फोर-व्हीलर वाहनों पर लगी ब्लैक फ़िल्म, गलत अथवा नंबर के अतिरिक्त पदनाम लिखे होने, हूटर और बहुरंगी या अतिरिक्त लाइट लगे वाहनों की चेकिंग की गई। उनसे जुर्माना वसूल हूटर व नेमप्लेट भी निकलवाई गई। चैकिंग के दौरान सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह राजपूत की पत्नी सुधा के नाम से स्कॉर्पियो गाड़ी को भी पकड़ा गया। गाड़ी पर लगे हूटर नर्मदापुरम में निकलवाएं गए। यातायात थाना प्रभारी उषा मरावी ने गाड़ी के कागज भी देखे और जुर्माने भरने का कहा। तब ड्राइवर ने भोपाल में आज ही जुर्माने की रशीद कटी होना दिखाया। हूटर निकलवाकर गाड़ी को रवाना किया गया। स्कॉर्पियो गाड़ी में कोई भी बैठा नहीं था। केवल ड्राइवर की मात्र था। गाड़ी एमपी 04 सीवी5999 परिवहन विभाग की वेबसाइट पर सुधा सिंह राजपूत पति विजयपाल सिंह राजपूत के नाम से दर्ज है।

टेंडर खत्म होने के बाद भी तहसीलदार की नेमप्लेट का यूज, 3500


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!