चोरी-जालसाजी के लिए गए जेल, फिर पकड़ी पिता वाली राह, आज बच्चा-बच्चा जानता है नाम, 6656 करोड़ है आज नेटवर्थ

हाइलाइट्स
ड्वेन जॉनसन के नाना भी रेसलिंग करते थे.
द रॉक का बैड बॉय वाला कैरेक्टर काफी फेमस हुआ.
उन्होंने पहली फिल्म द ममी रिटर्न्स की थी.
नई दिल्ली. भारत में WWE जिन लोगों की वजह से फेमस है उनमें एक नाम ड्वेन जॉनसन भी हैं. अगर आप इस नाम को सुनकर सोच में पड़ गए तो आपको बता दें कि यह WWE रेसलर द रॉक का असली नाम है. द रॉक के पिता भी एक रेसलर ही थे. उनके पिता का नाम रॉकी जॉनसन (असली नाम वेड डगलस बाउल्स) था. द रॉक WWE इतिहास के सबसे बड़े नामों में से एक हैं. उन्होंने न सिर्फ प्रोफेशनल रेसलिंग में अपना नाम बनाया बल्कि फिल्मों और बिजनेस में भी कामयाबी के झंडे गाड़े. कभी चोरी-चकारी जैसे कामों के लिए जेल गए द रॉक आज हजारों करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं.
द रॉक का रेसलिंग में आने का फैसला उन्हें लगी चोटों के कारण आया था. वह अमेरिकन फुटबॉल खेलते थे लेकिन उस दौरान उन्हें काफी चोटें लगी, इससे उनका प्लेइंग टाइम भी घट गया. इसके बाद उन्होंने सोचा कि वह भी अपने पिता के नक्शे कदम पर चलेंगे. 6’5″ की लंबाई वाले रॉक के लिए प्रोफेशनल बॉक्सिंग में कदम रखना कोई मुश्किल काम नहीं रहा. हालांकि, वह दुनियाभर में इतने फेमस हो जाएंगे, ये शायद उन्होंने खुद भी नहीं सोचा होगा.
शुरुआती जीवन
द रॉक का पूरा नाम ड्वेन डगलस जॉनसन है. उनका न्म 1972 में कैलिफोर्निया में हुआ. वह कुछ समय तक न्यूजीलैंड में भी रहे. वहां वह रग्बी खेलते थे. यूएस वापस लौट कर उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ मयामी के लिए फुटबॉल खेलना शुरू किया. इसके बाद उन्हें कनाडा की फुटबॉल लीग में कैलगरी स्टैंपीडर्स ने अपने साथ ले लिया. हालांकि, उनकी चोटों ने उनका फुटबॉल करियर छोटा कर दिया. वैसे तो द रॉक संपन्न परिवार से थे लेकिन बचपन में नासमझी की वजह से उन्हें जेल तक जाना पड़ा. उन्हें लड़ाई-झगड़े, चोरी और धोखाधड़ी के लिए जेल की हवा खानी पड़ी.
द रॉक का असली नाम ड्वेन डगलस जॉनसन है. (News18)
पिता के नक्शे कदम पर
फुटबॉल करियर पर फुल स्टॉर लगने के बाद उन्होंने अपने पिता के नक्शे कदम पर चलने का फैसला किया. 1996 में उन्होंने WWF (अब WWE) में कदम रखा. उनका पहला नाम रॉकी मेविया था. शानदार बॉडी, बोलने का तरीका, माइक कंट्रोल और उनके बैड बॉय कैरेक्टर ने द रॉक को बहुत जल्द कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ाना शुरू कर दिया. रिंग में और रिंग के बाहर उनके डॉयलॉग्स ने तहलका मचा दिया. द रॉक को जो सफलता मिली वह बहुत कम ही रेसलर्स को मिली है. प्रोफेशनल रेसलिंग से उन्होंने फिल्मों का रुख किया. 2002 में उन्होंने अपनी पहली फिल्म द ममी रिटर्न्स की. कहा जाता है कि इस फिल्म के लिए उन्हें 50 लाख डॉलर मिले थे. इसके बाद वह कई बड़ी फिल्मों में नजर आए. इनमें फास्ट एंड फ्यरियस भी शामिल है. हाल ही में नेटफ्लिक्स पर आई रेड नोटिस के लिए उन्हें 5 करोड़ डॉलर मिले.
नेटवर्थ
ड्वेन जॉनसन की नेटवर्थ में तेजी से बढ़ोतरी देखी गई. उन्होंने 2 साल के अदंर अपनी नेटवर्थ को दोगुने से अधिक बढ़ा लिया. फोर्ब्स के अनुसार, उनकी नेटवर्थ फिलहाल 80 करोड़ डॉलर है. भारतीय करेंसी में यह 6656 करोड़ रुपये से अधिक है. ड्वेन जॉनसन की अपनी एक प्रोडक्शन कंपनी है. वह एक टकिला कंपनी के भी मालिक हैं. इसके अलावा अंडर आर्मर, ऐपल और यूएफसी जैसे बड़े ब्रांडस के ब्रांड एंबेसडर भी हैं.
.
Tags: Business news in hindi, High net worth individuals, Success Story, The rock, WWE
FIRST PUBLISHED : October 6, 2023, 10:54 IST
Source link