देश/विदेश

Jammu: पाकिस्तानी सांसद ने मां वैष्णो देवी के दरबार में लगाई हाजरी, बोले- बिन बुलावे के कोई नहीं आ सकता

हाइलाइट्स

पाकिस्तानी सांसद रमेश ने मां वैष्णो देवी के दर्शन किए.
इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी, और बेटी मौजूद थी.
उन्होंने कहा कि मां वैष्णो देवी के बिन बुलावे के कोई नहीं आ सकता है.

जम्मू: पाकिस्तान नेशनल असेंबली के सदस्य सांसद ने मां वैष्णो देवी के चरणों में हाजरी लगाई है. दरअसल पाकिस्तानी सांसद रमेश लाल मां वैष्णो देवी के दर्शन करने मंगलवार सुबह कटरा पहुंचे. उसके बाद वह वहां मां वैष्णो देवी भवन के लिए रवाना हुए. मां वैष्णो देवी भवन पर हाजिरी लगाकर सांसद रमेश लाल ने पाकिस्तान की उन्नति और सुख शांति की कामना की.

बता दें कि पाकिस्तानी सांसद अपनी पत्नी आशी बा और बेटी जया के साथ यहां मां वैष्णो देवी के दर्शन करने पहुंचे थे. बातचीत के दौरान पाकिस्तानी सांसद रमेश लाल ने कहा कि मां वैष्णो देवी के बिन बुलावे के कोई नहीं आ सकता है. वह वर्ष 1996 से निरंतर मां वैष्णो देवी के चरणों में परिवार सहित हाजिरी लगाने आ रहे हैं.

पढ़ें- Shri Mata Vaishno Devi: मां वैष्णो देवी का करना है दर्शन? कैसा है मौसम, होटल खाली हैं या नहीं… बस एक कॉल से दूर करें यात्रा की टेंशन

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के अल्पसंख्यक विशेष कर हिंदू समुदाय के साथ अन्य समुदाय के लोग भारत की तीर्थ यात्रा करना चाहते हैं. विशेषकर मां वैष्णो देवी की यात्रा, लेकिन वीजा संबंधी अड़चने निरंतर आ रही हैं. उन्होंने आगे कहा कि चाहते हुए भी पाकिस्तान के अल्पसंख्यक अपनी तीर्थ यात्रा नहीं करना कर पा रहे हैं. उनका कहना था कि सरकारों को चाहिए कि धार्मिक यात्राओं को लेकर वीजा सम्बंधित सभी अड़चने जल्द से जल्द दूर की जाए.

मालूम हो कि रमेश लाल पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के सदस्य हैं और अपने देश के विकास में सक्रिय रूप से शामिल रहते हैं. वह पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी से साल 2002 से लगातार सांसद बहने हुए हैं. वह पाकिस्तान सिंध के लरकाना से सांसद हैं. उन्होंने पाकिस्तान में होने वाले चुनाव के लिए मां वैष्णो देवी से विशेष प्रार्थना भी की ताकि पाकिस्तान पीपल्स पार्टी एक बार फिर सरकार बना सके.

Tags: India pakistan, Mata Vaishno Devi, Vaishno Devi


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!