जॉब जाने के बाद बेटी ने दिया आइडिया, मां ने घर के आंगन में शुरू कर दिया कारोबार, अब बड़े-बड़े को दे रही टक्कर

अंकित राजपूत/जयपुर: आजकल स्ट्रीट फूड, कैफे और रेड़िया चलाने वाले लोग खूब चर्चा में रहते हैं. महिलाएं हो या पुरुष उनके संघर्ष की एक अलग कहानी होती है. अक्सर लोग कहते हैं कि अगर ठान लिया जाए तो कुछ भी करना मुश्किल नहीं होता है. ऐसी ही एक कहानी जयपुर की सी-स्कीम में रहने वाली सोनिया शर्मा की है. कोई भी धंधा छोटा या बड़ा नहीं होता है. ऐसा ही कुछ सोनिया ने कर दिखाया है. उन्होंने अपने घर के आंगन में एक सुंदर कैफे खोला है. जहां अब लोगों की खूब भीड़ उमड़ती है. सोनिया शर्मा एक ग्रहणी है. उन्होंने एमए से लेकर कई डिग्री डिप्लोमा हासिल किए. सोनिया ने 20 साल तक लाइब्रेरी में नौकरी भी की.
सोनिया शर्मा बताती हैं कि सब कुछ ठीक चल रहा था. लेकिन हेल्थ इशू की वजह से उन्हें अपनी जॉब छोड़नी पड़ी और कुछ समय घर रहना पड़ा. इसी के चलते घर में आर्थिक परेशानी होना शुरू हो गई. लेकिन उनकी बेटी दिव्यांशी शर्मा ने उन्हें घर के आंगन में कैफे खोलने के लिए प्रोत्साहित किया और छोटे रूप में एक कैफे की शुरुआत कर दी. जिसमें चाय, कॉफी मस्का बन, मैगी, पराठा और सैंडविच से खाने पीने शुरू किए और धीरे-धीरे लोगों की नजर घर के आंगन में बने कैफे पर पढ़ने लगी तो यहां लोगों की भीड़ आना शुरू हो गई. अब यहां कैफे में लोगों की खूब भीड़ उमड़ती है और सोनिया शर्मा अपने कैफे में लगातार व्यस्त रहती हैं.
यह भी पढ़ें- सफलता की कहानी: जेईई मेन सेशन-2 का रिजल्ट जारी, इप्सित मित्तल ने फिर हासिल की 100 पर्सेंटाइल
सब कुछ कर सकती हैं आज की महिलाएं
सोनिया शर्मा बताती हैं कि महिलाओं में कुछ भी काम करने का साहस होता है. लेकिन समाज और परिवार के बंधन में वह बंधी रहती हैं. इसलिए उन्हें साहस नहीं होता है. सोनिया शर्मा बताती है कि वह भी कुछ और करना चाहती थी. लेकिन किसी प्रकार का उन्हें कोई सपोर्ट नहीं मिला. जिसकी वजह से उन्हें जॉब करनी पड़ी. लेकिन अब उनका कैफे ठीक ठाक चलने लगा है. अब वह उसे ही आगे बढ़ाना चाहती हैं. सोनिया शर्मा बताती है कि अब अपने काम को लेकर आत्मनिर्भर हो गई है. उन्हें अपने इस काम को ही आगे बढ़ाना है. ताकि वह अपनी बेटी को अच्छी शिक्षा दे सकें.
.
Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news, Success Story
FIRST PUBLISHED : April 25, 2024, 14:10 IST
Source link