देश/विदेश

‘रेप किया, बच्चों की जान ली…’, हमास के खूनी खेल पर भारत में रहने वाले इजरायलियों का छलका दर्द, बताया आगे का प्लान

नई दिल्‍ली. जैसे-जैसे वक्‍त बीत रहा है इजरायल और हमास आतंकवादियों के बीच जारी जंग और हिंसक होती नजर आ रही है. अबतक इस युद्ध के दौरान दोनों पक्षों के मिलाकर तीन हजार से ज्‍यादा लोग मारे जा चुके हैं. बड़ी संख्‍या में इजरायल में फंसे भारतीयों को वापस लाने की प्रक्रिया जारी है. इस युद्ध से केवल इजराइल में रह रहे लोग ही नहीं बल्कि भारत में इजरायली मूल के लोग भी प्रभावित हुए हैं. उनकी तरफ से से भी इस युद्ध पर प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं.

भारत में रह रहे इजराइली मूल के लोग अपने देश में परिजनों पर हो रहे हमलों से काफी चिंतित हैं. हमास द्वारा बिना उकसावे के हमले से नाराज भारत में रह रहे इजरायलियों ने इसपर अपनी गहरी नाराजगी व्यक्त की. यह वो लोग हैं जो कुछ समय से भारत में रह रहे हैं. कुछ अन्य पर्यटक हैं, जो अब जल्द से जल्द वापस अपने देश लौटना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें:- Israel-Hamas War: ‘इजरायली बच्चों के सिर काट रहे आतंकी’ जो बाइडन के बयान पर व्हाइट हाउस ने अब दी सफाई

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में रहने वाली एक इजरायली महिला केनेरियाट ने अपने परिवार के साथ हुई बातचीत के बारे में इंडिया टुडे ग्रुप को बताया. उन्‍होंने कहा, ‘हमास द्वारा इजरायल पर एक आश्चर्यजनक हमला किया था, जिसमें उनके घर पर भी बमबारी की गई थी. मैं अपने भाई के संपर्क में हूं. वो इजरायली सेना में इस वक्‍त काम कर रहा है.

यह भी पढ़ें:- अब मुर्गियों को नहीं होगा बर्ड फ्लू! वैज्ञानिकों ने ढूंढ लिया इलाज, जानें कैसे होगा संभव

‘मेरे चचेरे भाई को गोली मार दी गई’
उन्‍होंने आगे बताया, ‘मेरी चाची दक्षिणी इजरायल में रहती हैं. हमास के हमलों में उनके घर पर बमबारी की गई थी. मैं अपने भाई से बात कर रही हूं लेकिन मैं डरी हुई हूं. मेरे चचेरे भाई को गोली मार दी गई और वह बुरी तरह घायल है. मैं भारत में अधिक सुरक्षित महसूस करती हैं. मुझे इजरायल में अपने परिवार की चिंता है लेकिन यह यहां मैं अधिक सुरक्षित हूं. मुझे अपने देश वापस लौटने में इतना डर कभी नहीं लगा.’

‘अपने देश के लिए लड़ना चाहती हूं’
कुल्लू में एक इजरायली पर्यटक शीरा ने कहा, ‘हमास और इजराइल के बीच हालिया संघर्ष असाधारण रूप से डरा देने वाला और क्रूर है. मैंने इसकी कभी उम्मीद नहीं की थी. मैं भारत के समर्थन के लिए आभारी हूं और बाकी दुनिया से इजरायल की स्थिति को समझने का आग्रह करती हूं. इजरायल का पहला उद्देश्य अपनी रक्षा करना है. दूसरों को नुकसान न पहुंचाना नहीं. मैं वापस जाकर हमास के खिलाफ सैन्‍य युद्ध में अपने देश के लिए लड़ना चाहती हूं.’

‘आतंकियों ने महिलाओं से रेप किए’
एक अन्य पर्यटक ने बताया कि दक्षिणी इजरायल में एक संगीत समारोह में भाग लेने वाले कम से कम 260 लोगों की हत्या कर दी  गई. ‘यह बहुत दुखद है. उन्होंने महिलाओं के साथ बलात्कार किया, उन्होंने बच्चों को मार डाला, उन्होंने संगीत समारोह में भाग लेने आए कई लोगों की हत्या कर दी. यह एक कठिन स्थिति है.’

Tags: Hamas attack on Israel, Israel air strikes, Israel News, Israel-Palestine Conflict


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!