Bus and pickup collide on highway in Bhind | भिंड में हाईवे पर बस और पिकअप में भिड़ंत: घटना बरोही थाना क्षेत्र के सेमरा पुरा की, पांच यात्री घायल – Bhind News

भिंड जिले में हाईवे क्र. 719 पर बुधवार की रात एक पिकअप वाहन और यात्री बस में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस घटना में यात्री बस खाई में जा पहुंची। बस में सवार पांच यात्री गंभीर रूप से घायल होगा जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बरोही थाना क्षेत्र में ग्वालियर से आने वाली बस क्रमांक एमपी 30 पी0177 ग्वालियर के रास्ते भिंड की ओर आ रही थी इसी तरह पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 07 जीए 7102 भिंड के रास्ते ग्वालियर की ओर जा रहा था तभी दोनों बहन तेज स्पीड में दौड़ रहे थे। दोनों बहनों का आमना-सामना बरोही थाना क्षेत्र के सेमर पुरा गांव की नजदीक हुआ। तभी दोनों वाहन आपस में टकरा गए। दोनों वाहनों की जबरदस्ती बढ़ाने के बाद पिकअप वाहन तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
भिंड में हाईवे पर हादसा। जिला अस्पताल में भर्ती हुए घायल।
वही बस के चालक में बस को कंट्रोल करना चाहा और खेतों की ओर खाई में बस उतार दी। इस घटना में पांच लोग बुरी तरह घायल हो गए इन पांचो घायलों को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया घायलों में गोलू जातक पुत्र राजाराम निवासी नीमगांव मोतीराम पिता सिमरन सिंह निवासी नीमगांव नीतू गौतम पत्नी विशाल बाथम निवासी माधवगंज हाट भिंड को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी घायलों की हालत स्थिर बनी हुई है। पुलिस में इस पूरे मामले में जांच शुरू कर दी है।

बस खाई में जा पहुंची।
Source link