Collector of Ratlam and Khargone news | चुनाव आयोग का एक्शन; जबलपुर और भिंड जिले के एसपी का भी तबादला

भोपाल2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
चुनाव आयोग ने दो जिलों के कलेक्टर और दो जिलों के एसपी को हटा दिया है।
मध्यप्रदेश में चुनावी आचार संहिता लागू होने के 72 घंटे के भीतर चुनाव आयोग ने 2 जिलों के कलेक्टर और 2 जिलों के एसपी को हटा दिया है। रतलाम कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी और खरगोन कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा को मंत्रालय पदस्थ किया है। जबलपुर एसपी तुषारकांत विद्यार्थी और भिंड एसपी मनीष खत्री को एआईजी पीएचक्यू पदस्थ किया है।
कांग्रेस ने इन अधिकारियों के खिलाफ चुनाव प्रभावित करने की शिकायत की थी। बताया जा रहा है कि एक आईएएस शिवराज सिंह वर्मा सीएम शिवराज से पारिवारिक नजदीकियों के चलते हटाए गए हैं।
बुधवार रात जारी आदेश में चारों अधिकारियों को हटाने के बाद अभी चुनाव आयोग ने जबलपुर, भिंड में एसपी और रतलाम, खरगोन में कलेक्टरों की पदस्थापना नहीं की है। इन जिलों में एसपी और कलेक्टरों की पदस्थापना को लेकर भारत निर्वाचन आयोग ने राज्य शासन से तीन-तीन नामों के पैनल मांगे हैं। इसके बाद नए अफसरों की पदस्थापना की जाएगी। गुरुवार शाम तक इन जिलों में कलेक्टर और एसपी की पोस्टिंग किए जाने की संभावना जताई जा रही है।
निवाड़ी में विवादों में आए थे सूर्यवंशी

आईएएस अफसर नरेंद्र सूर्यवंशी को चार महीने पहले रतलाम पदस्थ किया था।
2011 बैच के प्रमोटी आईएएस नरेंद्र सूर्यवंशी निवाड़ी जिले में कलेक्टर रहने के दौरान विवादों में आए थे। वे विधानसभा उपचुनाव के दौरान निवाड़ी कलेक्टर रहे हैं, तब कांग्रेस ने उनके खिलाफ शिकायत की थी। वहीं पिछले दिनों नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने इनके खिलाफ खाद वितरण मामले में गड़बड़ी पर विधायक के खिलाफ FIR कराए जाने पर शिकायत की थी। आयोग ने चुनाव में किसी तरह की विपरीत स्थिति न बने, इसलिए पहले ही उन्हें हटा दिया। सूर्यवंशी को चार माह पहले रतलाम पदस्थ किया गया था।
सीएम के करीबी हैं शिवराज वर्मा

खरगोन कलेक्टर शिवराज वर्मा की पदस्थापना भी चार महीने पहले की गई थी।
2012 बैच के प्रमोटी IAS अफसर व खरगोन कलेक्टर शिवराज वर्मा सीएम शिवराज सिंह चौहान के करीबी हैं और उनके पारिवारिक संबंध हैं। इसकी शिकायत पूर्व में भी हुई थी और बड़वानी में पदस्थापना के दौरान वर्मा के खिलाफ शिकायत भी हुई थी। वर्मा की पदस्थापना चार माह पहले ही खरगोन कलेक्टर के रूप में की गई थी।
इसलिए हटाए गए तुषारकांत

IPS अफसर तुषारकांत की शिकायत स्थानीय नेताओं ने की थी।
2009 बैच के सीधी भर्ती के IPS अफसर व जबलपुर एसपी तुषारकांत भी इसके पहले निवाड़ी में एसपी थे। यहां उनके खिलाफ कांग्रेस ने शिकायत की थी। इसके अलावा जबलपुर में भी स्थानीय नेताओं ने एसपी विद्यार्थी के खिलाफ शिकायत की थी। इसे देखते हुए आयोग ने सख्ती भरा निर्णय लिया है।
नेता प्रतिपक्ष की शिकायत पर हटे खत्री

भिंड एसपी मनीष खत्री की नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने शिकायत की थी।
भिंड एसपी मनीष खत्री के खिलाफ नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद ने चुनाव आयोग से की शिकायत में कहा था कि इन्होंने भाजपा सरकार के मंत्रियों और विधायकों के क्षेत्र में जातीय समीकरण को ध्यान में रखते हुए निरीक्षकों की पदस्थापना की। उन्होंने खत्री के रहते निष्पक्ष चुनाव हो पाने पर आशंका जताई थी।
Source link