मध्यप्रदेश
Crowd gathered for Garba registration in Omaxe City-1, Indore. | नवरात्रि महोत्सव में मातृशक्तियां दे रही हैं अपना योगदान

जितेंद्र तिरभाने. इंदौर6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
शारदीय नवरात्रि 15 अक्टूबर से शुरू हो रहे हैं। इसमें मातारानी की मूर्ति स्थापित होगी। सुबह- शाम मां का यशोगान किया जाएगा। पूजा-अर्चना और आरती की जाएगी। प्रतिदिन दुर्गा चालीसा का पाठ और दुर्गासप्तशती का पाठ और विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान किए जाएंगे। इसके लिए ओमेक्स सिटी-1 उत्सव समिति द्वारा आयोजित मां नवदुर्गा गरबा उत्सव की तैयारी युद्ध स्तर पर की जा रही है। इसमें बड़ी संख्या में ओमेक्स सिटी, टाउनशीप और रहवासी की मातृशक्तियां एवं बालिकाएं पंडाल बनाने में अपना योगदान दे रही है।

ओमेक्स सिटी- 1 के फुटबॉल ग्रांउड में बालिकाएं सीख रही हैं गरबा।
नवरात्रि उत्सव में गरबा रजिस्ट्रेशन शुरू
Source link