मध्यप्रदेश
Dispute among neighbors regarding dilapidated wall | चार को लगी चोट, पुलिस का रही मामले की जांच

शाजापुर (उज्जैन)33 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
शाजापुर के गिरवर क्षेत्र में मंगलवार की देर रात जर्जर दीवार की बात को लेकर पड़ोसियों में विवाद हो गया। बात इतनी बड़ी की दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। इसमें एक पक्ष के अनोखी मालवीय,जीवन मालवीय तथा कविता मालवीय घायल हो गए। रिश्तों में तीनों घायल पिता, पुत्र और बेटी है। वहीं दूसरे पक्ष से कैलाश नामक व्यक्ति घायल हुआ है।
सूचना मिलते ही मौके पर कोतवाली थाना क्षेत्र की डायल 100
Source link