खास खबरडेली न्यूज़मध्यप्रदेश

हमने विधानसभा क्षेत्र का भरपूर विकास कराने का प्रयास किया, हार-जीत जनता तय करेगी- राजेश शुक्ला(बबलू)

सटई के नवीन तहसील कार्यालय का हुआ शुभारंभ

बिजावर विधायक राजेश शुक्ला बबलू के प्रयासों से सटई नगर को राज्य शासन द्वारा तहसील घोषित किया गया था। आवश्यक कानूनी औपचारिकताओं के बाद सटई के नवीन तहसील कार्यालय का विधायक बबलूशुक्ला ने वि​धिवत शुभारंभ किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सटई के तहसील बनने से उन सभी लोगों को लाभ मिलेगा, जिनको अभी तक तहसील संबंधी कार्यों के लिए लंबी दूरी तय कर राजनगर अथवा बिजावर जाना होता था। अब लोगों के धन एवं समय दोनों की बचत होगी तथा सटई में ही उनके तहसील संबंधी कार्य पूरे होंगे।

विधायक शुक्ला ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा-अर्चना की और इसके बाद फीता काटकर नए तहसील कार्यालय का उद्घाटन किया।सभी उप​स्थित जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए कहा कि मैंने कभी भी अपनी विधानसभा में कोई कार्य इस लालसा के साथ नहीं किया कि बदले में जनता मुझे चुनाव जिताएगी, ब​ल्कि इस भावना के साथ किए कि जनता ने इसकी जिम्मेदारी मुझे सौंपी है। विधायक ने कहा कि मेरा काम अपने कार्यकाल में विकास कराना था, जो मैंने पूरी ईमानदारी के साथ किया। अब चुनाव होगा जिसमें हार-जीत का फैसला जनता लेगी। मुझे यह भी पता है कि बिजावर विधानसभा ऐसी विधानसभा है जहां की जनता समझदार है और अपना अच्छा-बुरा समझती है। इसलिए जनता का जो भी फैसला होगा, वह बिना किसी सवाल-जवाब और मलाल के स्वीकार होगा।

#विधायक ने कहा कि पिछले 5 वर्षों में हमनें अपने संकल्प अनुसार विधानसभा क्षेत्र का भरपूर विकास कराने का प्रयास किया । आप सभी के आशीर्वाद से हमें इसमें सफलता भी मिली है।आजादी के बाद पहली बार विकास के हमारे और आपकी अकांक्षाओं के इन 5 वर्षों में हमनें जो-जो संकल्प लिए थे ,वे लगभग पूरे हो चुके हैं। सटई को तहसील का दर्जा दिलाना इन्हीं संकल्पों में से एक था।

उन्होंने बड़ी साफगोई से कहा कि मेरे ऊपर विधायकत्व कार्यकाल में किसी तरह के आरोप भी नहीं लगे, बस कुछ विरोधी मानसिकता वाले लोग मनगढ़ंत आरोप लगाते रहे जिन्हें साबित करने में वे नाकामयाब रहे।जनता सारी सच्चाई को जानती है।

#बेजा दुष्प्रचार और षड़यंत्र रचने वाले विरोधियों को चुनौती देते हुए विधायक बबलू ने कहा कि विरोधी हमेशा कहते हैं कि राजेश शुक्ला को हराना है, तो आज मैं इस मंच से कह रहा हूं कि मेरी हार-जीत उनके हाथ में नहीं है। यह तो बिजावर विधानसभा की सम्मानित जनता के हाथ में है और चुनाव में वही तय करेगी कि किसे जिताना है और किसे हराना है,लोकतंत्र में फैसला वही करेगी।

#इस मौके पर मुख्य रूप से एसडीएम राकेश शुक्ला, अभिनव शर्मा तहसीलदार, इंद्र कुमार गौतम नायब तहसीलदार, संतोष सैनी सीएमओ, पुष्पेंद्र सिंह परमार कुटिया, रविकांत कुड़ेरिया, भरत सिंह, संजय दुबे, पवन सोनी, मिंटू राय, पुष्पेंद्र सिंह हीरापुर, पुष्पेंद्र मिश्रा, राकेश राय सहित अनगिनत लोग शामिल रहे।

#उल्लेखनीय है कि सटई तहसील में कुल 17 नए पद सृजित किए गये हैं।जिसमें एक तहसीलदार, एक नायब तहसीलदार, चार कर्मचारी सहायक ग्रेड-3, दो कर्मचारी सहायक ग्रेड-2, एक वाहन चालक, एक जमादार और पांच भृत्य शामिल होंगे। वहीं सटई तहसील में कुल 31 पटवारी हल्कों को शामिल किया गया है।जिसमें कुछ हल्के बिजावर तहसील क्षेत्र और कुछ राजनगर तहसील क्षेत्र के हैंजो पटवारी हल्के नवीन तहसील सटई में शामिल किए गए हैं ।जिनमें पटवारी हल्का बरेठी, कुटिया, सांदनी, पारवा, बांदनी, सिलावट, भैरा, सलैया, कावर, झमटुली, कटारा,औंटापुरवा, बेड़री, लखनगुवां, रगौली, डारगुवां, विजयपुर, जखरौन कला, सटई, नदगांय बट्टन, कसार, रजपुरा, नारायणपुरा, अमरपुरा, कुपिया, अमरौनिया, मझगुवां कला, सुकवाहा, मोतीगढ़, पलकौंहा और खरियानी शामिल है।

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!