journey for world peace | 2200 किलोमीटर साइकिल यात्रा पर निकला ग्रामीणों का दल

शाजापुर (उज्जैन)एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
विश्व शांति की कामना लिए साइकिल यात्रा पर निकला ग्रामीणों का एक दल आज अल्प विश्राम के लिए शाजापुर रुका तो हर कोई उनसे उनकी यात्रा के बारे में पूछताछ करता दिखा। बुरहानपुर जिले के तुकईथड गांव के रहने वाले इस दल में 12 ग्रामीण शामिल है,जो साइकिल से अपने गांव से मां वैष्णोदेवी कटरा की यात्रा पर निकले है। इन लोगों ने एक अक्टूबर को अपनी यात्रा की शुरुआत की थी। इन साइकिल यात्रियों में युवाओं से लेकर अधेड़ उम्र के लोग भी शामिल है।
बुरहानपुर जिले से माता वैष्णो देवी कटरा के लिए यात्रा पर निकला यह दल लगभग 2200 किलोमीटर की यात्रा तय कर अपने मुकाम पर पहुंचेगा। साइकिल यात्री विशाल दीक्षित ने बताया कि प्रतिदिन हम लोगों ने लगभग 150 किलोमीटर साइकिल चलाने का लक्ष्य रखा है। हालांकि कई बार परिस्थिति अनुसार यह कम ज्यादा होता रहता है।
साइकल यात्री प्रफुल्ल ने भास्कर से बातचीत में बताया की गांव के कुछ लोग हर साल इस यात्रा पर निकलते हैं। उन्हीं से प्रेरणा लेकर हम इस बार कुछ नए साथी के साथ साइकल यात्रा पर निकले है।
प्रफुल्ल बताते हैं कि रास्ते में जो भी धर्मशाला या मंदिर का उचित स्थान मिलता है, वहां रात्रि विश्राम कर लेते हैं और फिर सुबह 6:00 से दोबारा यात्रा शुरू करते हैं। एमपी, यूपी, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, जम्मू सहित अन्य राज्यों से होते हुए यह यात्रा वैष्णोदेवी कटरा पहुंचेगी।

Source link