Three accused who robbed MBBS student arrested | सागर में बाइक सवार बदमाशों ने रास्ते में रोक की थी लूट; CCTV फुटेज से पकड़ाए

सागर41 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पुलिस गिरफ्त में लूट के आरोपी।
सागर में सानौधा थाना क्षेत्र के पामाखेड़ी के पास एमबीबीएस के छात्र के साथ मारपीट कर लूटपाट करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों में एक नाबालिग शामिल है। पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल लिया है। उनके कब्जे से लूट का मोबाइल व अन्य सामान बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार 26 अगस्त 2023 को फरियादी आशुतोष पिता गोविंद केवट उम्र 22 वर्ष निवासी भूमिया ढाना थाना गाड़रवारा जिला नरसिंहपुर ने थाने में शिकायत की थी। शिकायत में बताया कि वह बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है। 26 अगस्त 2023 को वह अपने घर भूमिया ढाना जा रहा था। इसी दौरान बिहारी ढाबा के पास पामाखेड़ी पहुंचा। तभी बाइक सवार तीन बदमाशों ने रास्ता रोक लिया। उन्होंने मारपीट कर मोबाइल, ब्लूटूथ लूट लिया। शिकायत मिलते ही पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया। पुलिस टीम गठित कर आरोपियों की धरपकड़ के लिए लगाई गई।
लूट का सामान किया बरामद
पुलिस ने वारदातस्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। साइबर सेल और मुखबिर तंत्र सक्रिय किया। जांच में मिले साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने संदेही अंकित उर्फ सौरभ पिता राजकुमार पटेल उम्र 19 वर्ष, मोहन उर्फ अभिषेक पिता अरविंद पटेल उम्र 19 वर्ष और एक नाबालिग निवासी गंभीरिया को हिरासत में लिया। थाने लाकर पूछताछ की तो आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल लिया। सानौधा थाना प्रभारी आरपी दुबे ने बताया कि छात्र से लूट करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से लूट का सामान बरामद किया गया है। मामले में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
Source link