Robbery attempt in Gwalior | मिर्च पाउडर आंखों में डालकर गल्ला लूट की कोशिश, पड़ोसी के आते ही भागे बाइक सवार

ग्वालियर25 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
लूट के प्रयास का शिकार सीमेंट व्यवसायी
- हजीरा थाना क्षेत्र के यादव धर्मकांटे के पास की घटना
ग्वालियर में हाई अलर्ट के बीच एक लूट का प्रयास भी हुआ था। एक दिन पहले शहर के हजीरा स्थित यादव धर्मकांटा के पास बाइक सवार बदमाश एक सीमेंट एजेंसी के बाहर रुके। बाइक से एक युवक उतरा और सीमेंट का बैग मांगा। व्यवसायी ने पेमेंट के लिए कहा तो उसका कहना था कि आप सीमेंट का बैग निकालो मेरा साथी आकर पेमेंट कर रहा है। अभी व्यापारी कुछ समझ पाता कि युवक ने उनकी आंखों की तरफ लाल मिर्च फेंक दी। आंख मंे मिर्च जाते ही व्यापारी ने शोर मचाया तो आसपास के लोग आ गए। जिस पर बदमाश के इरादे नाकाम रहे और वह अपने साथी के साथ भाग गया। घटना की सूचना हजीरा थाना पुलिस को दी गई है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।
शहर के हजीरा थाना क्षेत्र के यादव धर्मकांटा निवासी मुंशीलाल किरार पुत्र जनवेद सिंह किरार सीमेंट व्यवसायी है। उनकी घर के नीचे ही सीमेंट की एजेंसी है। एक दिन पहले वह अपनी दुकान पर बैठे हुए थे कि तभी दो युवक उनके पास आए और एक सीमेंट की बोरी व कुछ अन्य सामान मांगा। पेमेंट के लिए उन्होंने बताया कि उनका साथी आने वाला है। इस पर वह उसके साथी का इंतजार करने लगे। तभी एक युवक वापस बाइक पर पहुंचा और दूसरा उनके पास ही रुका रहा। इसी बीच जब मुंशीलाल एजेंसी में अंदर की तरफ पहुंचे तो युवक उनके पीछे आया और उनके ऊपर मिर्च पाउडर फेंक दिया। अचानक हुए हमले से वह घबरा गए और मदद के लिए शोर मचाया।
गल्ला पर हाथ मारते हो गई भीड़ एकत्रित, भागे बदमाश
बदमाश गल्ला लूट पाते उससे पहले ही व्यवसायी की चीख सुनकर पास की दुकान पर बैठा आकाश गुप्ता व अन्य वहां पर पहुंचें। माजरा समझते ही उन्होंने भी शोर मचाया तो बदमाश अपने साथी के साथ बाइक पर बैठकर भाग निकला। घटना का पता चलते ही व्यवसायी के परिजन वहां पर पहुंचे और बदमाशों का पीछा करने का प्रयास किया, लेकिन बदमाश हाथ नहीं आए। पुलिस को मामले की सूचना दी गई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
एक साथी बाहर कर रहा था निगरानी
लूट के प्रयास के शिकार व्यवसायी ने पुलिस को बताया कि एक बदमाश उसके पास आया था, जबकि दूसरा बाहर बाइक पर बैठकर निगरानी कर रहा था। जैसे ही बाहर आना जाना कम हुआ, तो बदमाश ने उनके साथ घटना को अंजाम देने का प्रयास किया। लेकिन उसकी नजर पास ही स्थित किराना कारोबारी पर नहीं पड़ी जो उनकी आवाज सुनते ही आ गया। यदि पड़ोसी व्यवसायी नहीं आता तो बदमाश गल्ला लूट ले गए थे।
Source link