Unknown vehicle hits old man | हादसे में गंभीर रूप से घायल, प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर, मौके से चालक फरार

नीमच8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मनासा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मनासा लासुर मार्ग पर अल्हेड गांव के समीप सोमवार शाम को एक सड़क हादसा हो गया। हादसे में एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार 65 वर्षीय रामनारायण पिता पुरालाल निवासी किशनपुरा को टक्कर मार दी।
जिसमें बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं मौके से अज्ञात वाहन चालक फरार होने में कामयाब रहा। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने डायल 100 पर सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही डायल हैंड्रेड मौके पर पहुंची और बुजुर्ग को शासकीय चिकित्सालय मनासा लाया गया।

जहां प्राथमिक उपचार के बाद बुजुर्ग की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें नीमच जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है। घायल व्यक्ति के सिर, मुंह, हाथ और पैरों में गंभीर चोट आई हैं। वहीं मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अज्ञात वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है।
Source link