स्पोर्ट्स/फिल्मी

Aaj Ka IPL Match: गुजरात ने राजस्थान को एकतरफा मुकाबले में 9 विकेट से हराया, प्वॉइंट्स टेबल में नंबर वन | IPL 2023 RR vs GT 48th Match Gujarat Titans won by 9 wkts against Rajasthan Royals

Rajasthan Royals vs Gujarat Titans, Toss Updates: गुजरात ने पिछली हार का बदला लेते हुए राजस्थान को पटखनी दे दी है। इसके साथ ही गुजरात ने प्लेऑफ में पहुंचने की राह भी मजबूत कर ली।

Cricket

oi-Amit Kumar

Google Oneindia News
Rajasthan Royals vs Gujarat Titans


RR
vs
GT,
48th
Match,
Indian
Premier
League
2023:

जयपुर
के
सवाई
मानसिंह
स्टेडियम
में
राजस्थान
रॉयल्स
को
गुजरात
टाइटंस
के
खिलाफ
एकतरफा
मुकाबले
में
हार
का
सामना
करना
पड़ा
है।
इस
मैच
में
राजस्थान
की
बल्लेबाजी
फ्लॉप
रही,
जिस
कारण
टीम
बड़ा
स्कोर
बनाने
में
सफल
नहीं
हो
सकी।
गुजरात
14
अंकों
के
साथ
प्वाइंट्स
टेबल
में
नंबर
वन
पर
है।


9
विकेट
से
जीता
मैच
:
119
रनों
का
पीछा
करने
उतरी
गुजरात
की
टीम
ने
महज
एक
विकेट
खोकर
लक्ष्य
को
हासिल
कर
लिया।
गुजरात
ने
शुभमन
गिल
के
रूप
में
सिर्फ
एक
विकेट
गंवाया।
शुभमन
गिल
35
गेंदों
में
36
रन
बनाकर
युजवेंद्र
चहल
की
गेंद
पर
संजू
सैमसन
के
हाथों
स्टंप
आउट
हो
गए।
हार्दिक
पंड्या
ने
तीसरे
नंबर
पर
आकर
ताबड़तोड़
बल्लेबाजी
की।
पंड्या
ने
महज
15
गेंदों
में
3
चौके
और
3
छक्के
की
मदद
से
39
रन
बनाए।


गलत
साबित
हुआ
कप्तान
का
फैसला:

कप्तान
संजू
सैमसन
ने
टॉस
जीतकर
पहले
बल्लेबाजी
करने
का
फैसला
किया।
लेकिन
संजू
सैमसन
के
इस
फैसले
को
हार्दिक
पंड्या
के
गेंदबाजों
ने
गलत
साबित
किया।
इस
अहम
मुकाबले
में
यशस्वी
जायसवाल
और
जॉस
बटलर
का
बल्ला
खामोश
रहा।
इसके
बाद
मिडल
ऑर्डर
के
बल्लेबाज
भी
कुछ
खास
कमाल
नहीं
दिखा
सके।


118
रन
पर
ऑल
आउट:

टॉस
जीतकर
पहले
बल्लेबाजी
करने
उतरी
राजस्थान
की
पूरी
टीम
17.5
ओवर
में
118
रन
पर
ऑल
आउट
हो
गई।
गुजरात
के
गेंदबाजों
के
आगे
राजस्थान
का
कोई
भी
बल्लेबाज
बड़ा
स्कोर
नहीं
बना
पाया।
कप्तान
संजू
सैमसन
ने
टीम
के
लिए
सबसे
अधिक
30
रन
बनाने
में
कामयाबी
हासिल
की।


राशिद
खान
का
चला
जादू:

गुजरात
के
मैच
विनर
खिलाड़ी
राशिद
खान
की
गेंदों
पर
राजस्थान
के
बल्लेबाज
संघर्ष
करते
नजर
आए।
राशिद
खान
ने
चार
ओवर
के
अपने
स्पेल
में
सिर्फ
14
रन
खर्च
किए।
इस
दौरान
उन्होंने
चार
सफलताएं
भी
हासिल
की।
खतरनाक
शिमरोन
हेटमायर
को
भी
राशिद
खान
ने
ही
पवेलियन
भेजा।

वाह बाबर वाह! पिछली 17 पारियों में जड़ दिए 1261 रन, बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्डवाह
बाबर
वाह!
पिछली
17
पारियों
में
जड़
दिए
1261
रन,
बना
दिया
वर्ल्ड
रिकॉर्ड


राजस्थान
रॉयल्स
की
प्लेइंग
इलेवन-

यशस्वी
जायसवाल,
जॉस
बटलर,
संजू
सैमसन
(कप्तान),
देवदत्त
पडिक्कल,
ध्रुव
जुरेल,
शिमरोन
हेटमायर,
एडम
जाम्पा,
रविचंद्रन
अश्विन,
ट्रेंट
बोल्ट,
युजवेंद्र
चहल,
संदीप
शर्मा।


गुजरात
टाइटंस
की
प्लेइंग
इलेवन

ऋद्धिमान
साहा,
शुभमन
गिल,
हार्दिक
पांड्या
(कप्तान),
विजय
शंकर,
डेविड
मिलर,
राहुल
तेवतिया,
राशिद
खान,
अल्जारी
जोसेफ,
जोश
लिटिल,
मोहम्मद
शमी,
मोहित
शर्मा।

Recommended
Video

Rishabh
Pant
Health
Update:
Rishabh
Pant
ने
Insta
पर
अपनी
Recovery
का
वीडियो
|
वनइंडिया
हिंदी

English summary

IPL 2023 RR vs GT 48th Match Gujarat Titans won by 9 wkts against Rajasthan Royals


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!