मध्यप्रदेश

PM Modi in Gwalior today | ढाई घंटे रहेंगे प्रधानमंत्री, जाम में न फंसना हो तो इस रूट पर न आएं शहरवासी

ग्वालियरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

ग्वालियर में आज कई जगह होगा ट्रैफिक जाम, लोगों से अपील कार्यक्रम स्थल पर न आएं

ग्वालियर में देश के प्रधानमंत्री जब 19 हजार करोड़ रुपए के विकास कार्यो का डिटिजल लोकार्पण व भूमिपूजन कर रहे होंगे, तब उनके पीछे ग्वालियर के एतिहासिक किले की छाया प्रदर्शित हो रही होगी। पीएम मोदी करीब ढाई घंटे शहर में रहेंगे इस दौरान गोला का मंदिर और रेसकोर्स रोड पर सात घंटे ट्रैफिक को डायवर्ट रखा जाएगा। पुलिस ने शहर के लोगों से अपील की है कि बहुत जरुरी न हो तो इस रूट पर न आएं अन्यथा ट्रैफिक जाम में फंस सकते हैं।
शहर के आम लोगों के लिए ऐसे रहेगा रूट
– भिंड की तरफ जाने वाले वाहन गोला का मंदिर से यादव धर्मकांटा, मल्लगढ़ा चौराहा, अटलद्वार से निरावली होकर भिंड जाएंगे।
– भिंड से आने वाले सभी प्रकार के वाहन लक्ष्मणगढ़ पुल से वायपास होते हुए बेहटा चौकी, बड़ागांव पुल से एमएच, हुरावली तिराहा से सचिन तेंदुलकर मार्ग से प्रवेश करेंगे।
– दूध डेयरी से इंद्रमणि नगर मार्ग और दुल्लपुर रोड से सूर्य नमस्कार तिराहा तक का मार्ग पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
– मुरैना की ओर से बस स्टैंड के लिए आने वाले वाहन निरावली से रायरू, अटलद्वार से जलालपुर, सागरताल चौराहा से बहोड़ापुर होकर आएंगे।
– मुरार की ओर से भिंड, मुरैना और मालनपुर की तरफ जाने वाले वाहन 6 नंबर चौराहा से आर्मी एरिया, बडागांव हाइवे होकर जा सकेंगे।
– मुरैना से आकर दतिया और शिवपुरी की आने जाने वाले सभी प्रकार के वाहन निरावली से रायरू, अटलद्वार से मोतीझील, बहोड़ापुर से बेला की बावड़ी होकर जाएंगे।
मेला ग्राउंड तक आने वाली बसों का रूट
– डबरा भितरवार से आने वाली बसें नैना गिर तिराहा, सूर्यनमस्कार तिराहा से मेला ग्राउंड पार्किंग स्थल।
– घाटीगांव से आने वाली बसे नयागांव तिराहा, सिकरौदा तिराहा, नैना गिर तिराहा, तानसेन, महाराज गेट तिराहा से मेला ग्राउंड पार्किंग
– मुरार ब्लॉक से आने वाली बसें मोहनपुर पुल, गोविंदपुरी तिराहा, आकाशवाणी तिराहा से व्यापार प्राधिकरण गेट से मेला ग्राउंड पार्किंग पहुंचेंगी।
-नगर निगम क्षेत्र से आने वाली बसें पहुचेंगी। तानसेन तिराहा, सूर्य नमस्कार तिराहा से महाराज गेट तिराहा होकर पशु मेला गेट से पार्किंग स्थल जाएंगी।
– मुरैना की ओर से आने वाली बसें निरावली से जलालपुर से होकर मेघाराम फैक्ट्री के सामने पार्क होगी। • भिंड से आने वाली बसेंः बरेठा पुल,बेहटा चौकी से बड़ागांव पुल मोहनपुर तिराहा, लाल टिपारा, 6 नंबर चौराहा, ब्रिगेडियर तिराहा होकर सूर्य मंदिर ग्राउंड पार्किग जाएंगी।
– शिवपुरी से आने वाली बसें नयागांव तिराहा, सिकरौदा तिराहा, नैना गिर तिराहा से अलकापुरी, महाराजा गेट तिराहा होकर एलएनआईपीई पहुचेंगी
– दतिया से आने वाली बसें अलापुर तिराहा, कलेक्ट्रेट तिराहा, सूर्य नमस्कार तिराहा से महाराज गेट होकर कृषि कॉलेज पार्किंग स्थल पहुंचेगी।

खबरें और भी हैं…

Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!