PM will inaugurate 458.60 hectare industrial area Vikram Udyogpuri today | पीएम आज 458.60 हेक्टेयर के औद्योगिक क्षेत्र विक्रम उद्योगपुरी का लोकार्पण करेंगे

उज्जैन43 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- यहां पेप्सीको इंडिया, अमूल, आशीर्वाद पाइप्स, सिम्बायोटिक लाइफ सहित 39 इकाई स्थापित हो रही
भास्कर संवाददाता | उज्जैन
दो अक्टूबर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में ग्वालियर में आयोजित वर्चुअली कार्यक्रम से औद्योगिक क्षेत्र विक्रम उद्योगपुरी उज्जैन का लोकार्पण किया जाएगा। करीब 458.60 हेक्टेयर में विकसित हो रही उद्योगपुरी में पेप्सीको इंडिया, अमूल, आशीर्वाद पाइप्स, सिम्बायोटिक लाइफ, कर्नाटक एंटीबायोटिक, यशोदा लिनन व श्रीनिवास फार्मा सहित 39 इकाई बड़ा निवेश कर स्थापित हो रही हैं।
एमपी आईडीसी के कार्यकारी संचालक राजेश राठौर ने बताया कि भारत शासन की दिल्ली मुंबई कॉरिडोर परियोजना के तहत औद्योगिक क्षेत्र विक्रम उद्योगपुरी उज्जैन-देवास रोड पर 458.60 हेक्टेयर भूमि पर विकसित की गई हैं। उज्जैन से इसकी दूरी करीब 15 किमी हैं। उम्मीद हैं कि विक्रम उद्योगपुरी से उज्जैन की पहचान अब देश-विदेश में औद्योगिक क्षेत्र में भी होने लगेगी। यहां कई लोगों को प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। लोकार्पण कार्यक्रम का समय सुबह 11 से 12.40 बजे तक रहेगा। { विक्रम उद्योगपुरी के लिए अक्टूबर 15 से काम शुरू हुआ। अब तक योजना पर करीब 350 करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके है। { उद्योगपुरी में औद्योगिक भूखंड (417.38 एकड़ में), आवासीय (103.0 एकड़), व्यावसायिक (17.27 एकड़), सार्वजनिक एवं अर्द्ध सार्वजनिक (25.24 एकड़) इकाई के भूखंड आवंटित किए गए है। { मूलभूत सुविधाओं के लिए यहां पहुंच मार्ग, स्ट्रीट लाइट, जल आपूर्ति के लिए नर्मदा-शिप्रा लिंक योजना से 11 एमएलडी की लाइन, 10 एमएलडी का वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, 2 सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, एक 10 टीडीपी का कंपोस्ट प्लांट, विद्युत उपकेंद्र, फायर फाइटिंग स्टेशन, गैस लाइन ट्रेंच व आईसीटी ट्रेंच आदि के प्रबंध किए गए है। { वर्तमान में यहां 39 इकाइयों के लिए 363.87 एकड़ भूमि आबंटित की जा चुकी हैं। इनमें 4200 करोड़ का निवेश और सीधे तौर पर 11550 लोगों को रोजगार मिलना प्रस्तावित हैं। { सर्वाधिक 360 एकड़ भूमि पर तो रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय औषधी विभाग के सहयोग से मेडिकल डिवाइस पार्क विकसित हो रहा है। { सुविधाओं को बढ़ाने के उद्देश्य ये अब यहां के पेट्रोल पंप, ईव्हीकल चार्जिंग स्टेशन, होटल-कैंटिन व कैफेटेएरिया विकसित करने के लिए भी व्यावसायिक भूखंड आवंटित किए जा रहे हैं।
Source link