मध्यप्रदेश

Satna MLA accused of assaulting rest house employee | कमरा ना देने पर की मारपीट, वीडियो वायरल

भोपालएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

रेस्ट हाउस के कमरे में विवाद की तस्वीर, दूसरी तरफ पीडित रिशेप्सनिस्ट विजय यादव

सतना के कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाह एक बार फिर विवादों में आ गए हैं। सिद्धार्थ कुशवाह पर भोपाल में एमएलए रेस्ट हाउस के कर्मचारी के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है। सोशल मीडिया में वीडियो भी वायरल हुए हैं। जिनमें विधायक कुशवाह उत्तेजित होकर गाली-गलौज करते दिख रहे हैं।

कमरा ना देने पर मारे चांटे

विधायक विश्राम गृह के रिशेप्सनिस्ट विजय यादव ने बताया कि सिद्धार्थ कुशवाह आए थे। रूम के बारे में पूछ रहे थे मैंने उन्हें बताया कि उनके नाम से दो रूम अलॉट हैं। जो उन्हें पहले ही दे चुका हूं। फिर उसके बाद उन्होंने कहा और रूम चाहिए। तो मैंने कहा कि मैं नहीं दे सकता अधिकारी लोग दे सकता, मेरे हाथ में नहीं हैं। फिर वो बोले कि ऐसे-कैसे नहीं दे सकता है। मैंने कहा मेरे हाथ में नहीं हैं अधिकारी लोग करते हैं। इस बात पर वे मुझे तमाचा मारने लगे और रूम में ले जाकर छीना-झपटी करने लगे। मुझे चार-पांच थप्पड़ मारे। मेरा फोन भी छीनकर ले गए और कह रहे थे कि अभी चुनाव का समय है मेरे हाथ बंधे हुए हैं मैं तुम्हें छलनी कर दूंगा। अभी टिकट का मामला है।
विधायक ने कॉल रिसीव नहीं किया, बाद में मोबाइल किया ऑफ

मारपीट के वीडियो वायरल होने के बाद विधायक सिद्धार्थ कुशवाह को दैनिक भास्कर ने तीन-चार बार उनके मोबाइल पर कॉल करके पक्ष जानने की कोशिश की। लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की और थोड़ी देर बाद मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया।

ट्रेन में महिला से छेड़छाड़ का लग चुका आरोप

विधायक सिद्धार्थ कुशवाह पर करीब एक साल पहले चलती ट्रेन में एक महिला से छेड़छाड़ करने का आरोप लग चुका है। इस मामले में उनके खिलाफ केस भी दर्ज किया गया था। महिला और विधायक रेवांचल एक्सप्रेस में सफर कर रहे थे। यहां पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!