Police recovered the trolley along with the thieves | टेंटरा थाना पुलिस ने 36 घंटे के अन्दर गिरफ्तार किए चोर

मुरैनाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
मुरैना की टेंटरा थाना पुलिस ने 36 घंटे के अन्दर ट्रेक्टर की चोरी गई ट्राली सहित चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है साथ ही उनके कब्जे से एक 315 बोर का कट्टा भी बरामद किया है।
बता दें, कि सिंहराम पुत्र मुरारीलाल कुशवाह, उम्र 45 वर्ष, निवासी अनधोरा गांव ने टेंटरा थाना पुलिस को बताया कि उसके खेत में उसकी ट्रेक्टर की ट्राली खड़ी थी। 27 सितंबर की रात को अज्ञात चोर उसकी ट्राली को चुरा ले गए। इस पर पुलिस ने ट्राली की खोज-खबर जब लगाई तो पता लगा कि हरियापुरा गांव में चौखपुरा के बीहड़ में दो लड़के मौजूद हैं जो कि संदिग्ध हैं। पुलिस ने मौके पर जाकर जब दोनों लड़कों से पूछताछ की तो उन्होंने ट्राली चोरी करना स्वीकार कर लिया।
यह बताई पूरी कहानी
पकड़े गए दोनों लड़कों कल्लू कुशवाह तथा हाकिम कुशवाह ने बताया कि उनके सम्पर्क में बनियां उर्फ फूल सिंह कुशवाह था। फूल सिंह कुशवाह के पास ट्रेक्टर था लेकिन उसकी ट्राली नहीं थी। फूल सिंह ने दोनों लड़कों कल्लू व हाकिम से कहा कि वे दोनों उसके लिए एक ट्राली की व्यवस्था करें। इस पर वे दोनों उसके लिए चोरी की ट्राली तलाशने लगे। 22 सितंबर को वे घूमते हुए अनघोरा गांव पहुंचे तो उन्होंने खेत में सिंहराम कुशवाह की ट्राली को खड़ा देखा। इसके बाद उन्होंने ट्राली को चुराने की योजना बनाई तथा योजना के अनुसार 29 सितंबर की रात को वे बनियां उर्फ फूल सिंह कुशवाह का ट्रेक्टर लेकर आए तथा उसमें ट्राली फंसाकर ले गए।
पुलिस ने तीनों को भेजा जेल
टेंटरा थाना पुलिस ने उपरोक्त तीनों आरोपी बनियां उर्फ फूल सिंह कुशवाह, कल्लू कुशवाह व हाकिम कुशवाह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इसके साथ ही चोरी में प्रयुक्त ट्रेक्टर सोनालीका डीआई-745 को भी जब्त कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से एक 315 बोर का कट्टा भी जब्त किया है।
Source link