मध्यप्रदेश

Shajapur- CMO inspected many wards, gave instructions to contractors, showed cleanliness system. | ठेकेदारों को दिए दिशा निर्देश, सफाई व्यवस्था को देखा

शाजापुर (उज्जैन)16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शाजापुर नगर पालिका परिषद शाजापुर की सीएमओ मधु सक्सेना ने रविवार को कुछ वार्डों में घूम कर सर्वे किया और स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्हें कई कमियां दिखाई दीं। जिसको लेकर उन्होंने मौके से ही कर्मचारियों को उनमें सुधार के निर्देश दिए हैं। वहीं उन्होंने सफाई में भी कमियां पाई जिसको लेकर उन्होंने सफाई कर्मियों को भी समय पर अपने वार्डों में पहुंचकर सफाई करने के निर्देश भी दिए हैं।

बता दें कि शाजापुर नगर पालिका के हाल इन दोनों बेहाल हैं। जिसके चलते शहर के सभी वार्ड में गंदगी पसरी हुई है, तो कई वार्डों में विद्युत, इन्फ्रास्ट्रक्चर की कमियों को भी देखा जा रहा है। जिसकी शिकायत नगर पालिका मुख्य कार्यपालन अधिकारी सीएमओ मधु सक्सेना को मिली। जिस पर उन्होंने ठेकेदार के साथ और कुछ अधिकारियों के साथ वार्डों का निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने कई कमियां पाई जिनमें सुधार के उन्होंने निर्देश अधिकारी कर्मचारी और ठेकेदारों को दिए हैं।

वहीं ठेकेदारों को भ्रमण करवा कर उन्होंने जल्द सौंपे गए कार्यों को पूरा करने के निर्देश भी दिए हैं। वहीं कई वार्ड में उन्हें साफ सफाई का अभाव भी दिखा। जिसको लेकर उन्होंने सफाई कर्मियों को भी निर्देशित किया है कि वह समय पर अपने वार्डों में पहुंचकर साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें और वार्ड को साफ रखें।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!