Veerangana Rani Durgavati Tiger Reserve opened for jungle safari | सागर में हरीझड़ी दिखाकर जिप्सी में पर्यटकों को किया जंगल सफारी के लिए रवाना

सागर24 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
वीरांगना टाइगर रिजर्व में आज से शुरू हुई जंगल सफारी।
प्रदेश का सातवां वीरांगना रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व बनने के बाद नौरादेही अभयारण्य रविवार से पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। बारिश के मौसम में यह क्षेत्र पर्यटकों के लिए तीन महीने के लिए बंद किया गया था। लेकिन रविवार से एक बार फिर पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है।
टाइगर रिजर्व की जंगल सफारी के लिए पर्यटकों ने बुकिंग कराई थी। जिन्हें जिप्सी से वन विभाग के अधिकारियों ने हिनौती गेट पर स्वागत कर रवाना किया। सागर में यह पहला मौका है जब नौरादेही अभयारण्य के टाइगर रिजर्व बनने के बाद पर्यटक जंगल का दीदार करने के लिए पहुंचे। टाइगर रिजर्व में सागर, दमोह, छतरपुर, जबलपुर और भोपाल समेत अन्य स्थानों के पर्यटक पहुंचेंगे। पर्यटकों के लिए हिनौती गेट पर बुकिंग काउंटर बनाया गया है। जहां से बुकिंग कराकर पर्यटक रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व में सफारी कर सकेंगे। वन विभाग ने हिनौती और बीना गेट सफारी के लिए खोले हैं।
प्रदेश के सबसे बड़े टाइगर रिजर्व में 15 टाइगर
वीरांगना रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व में वर्तमान में बाघों की संख्या 15 है। इसमें नर और मादा दोनों शामिल हैं। इसके अलावा यहां नीलगाय, चिंकारा, सियार, हिरण, सांभर, मोर, मगरमच्छ समेत अन्य जीव-जंतु देखने को मिलते हैं। हालही में नौरादेही अभयारण्य को वीरांगना रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व बनाया गया है। जिसके बाद पहली बार जंगल सफारी शुरू की गई है।
Source link