देश/विदेश

ध्रुव राठी की मुश्किलें बढ़ी! महाराष्‍ट्र पुलिस ने दर्ज की FIR… लोकसभा स्‍पीकर ओम बिरला की बेटी से जुड़ा है मामला

हाइलाइट्स

यूट्यूबर ध्रुव राठी के परोडी अकाउंट से फर्जी संदेश भेजे गए. लोकसभा स्‍पीकर ओम बिरला की बेटी के संबंध में ये संदेश थे.महाराष्‍ट्र पुलिस की साइबर सेल इस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है.

नई दिल्‍ली. केंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल उठाने वाले फेमस यूट्यूबर ध्रुव राठी की आने वाले दिनों में मुश्किलें बढ़ सकती हैं. महाराष्‍ट्र साइबर सेल ने फेक न्‍यूज से जुड़े एक मामले में एफआईआर दर्ज की है. यह एफआईआर सीधे तौर पर ध्रुव राठी पर तो नहीं हुई है लेकिन उनके नाम से चल रहे पेरोडी अकाउंट (फर्जी अकाउंट या फैन अकाउंट) के मामले में की गई है. लोकसभा स्‍पीकर ओम बिरला की बेटी के संबंध में गलत जानकारी फैलाने के मामले में यह एक्‍शन हुआ है. पुलिस का कहना है कि वो इस बात की जांच करेंगे कि ध्रुव राठी का इससे लेना-देना है या नहीं.

महाराष्‍ट्र साइबर विभाग के मुताबिक, @dhruvrahtee हैंडल वाले अकाउंट ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्स पर दावा किया गया था कि ओम बिरला की बेटी ने बिना परीक्षा दिए ही संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा पास कर ली थी. अकाउंट के एक्स बायो में लिखा है, “यह एक प्रशंसक और पैरोडी अकाउंट है और @dhruv_rathee के मूल अकाउंट से इसका संबद्ध नहीं है. किसी की नकल नहीं की जा रही है. यह अकाउंट पैरोडी है.”

यह भी पढ़ें:- मॉस्को में पुतिन को गले लगाते ही बिलख उठा अमेरिका, एक झटके में PM मोदी ने खत्म किया रूस का बनवास

अधिकारी ने बताया कि बिरला के एक रिश्तेदार की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने यूट्यूबर पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं के तहत मानहानि, शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करने और शरारत करने के लिए उकसाने वाले बयान के साथ-साथ आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक जब पूछा गया कि कथित फर्जी संदेश राठी के खाते से नहीं बल्कि एक पैरोडी अकाउंट द्वारा पोस्ट किया गया था, तो अधिकारी ने कहा, “हम मामले की जांच कर रहे हैं.”

Tags: Lok Sabha Speaker, Maharashtra News, Mumbai News, Om Birla


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!