In Patna a drunk man called and said there is an RDX plant at Patna airport। शराब के नशे में कर दिया फोन- ‘पटना एयरपोर्ट पर RDX प्लांट है’, फिर…

शख्स ने शराब के नशे में कर दिया फोन
पटना: बिहार के पटना से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने पटना एयरपोर्ट पर आरडीएक्स प्लांट होने की झूठी खबर उठा दी, जिसे सुनकर अधिकारियों के हाथ पैर फूल गए और मामले की आनन फानन में जांच शुरू कर दी गई।
बाद में पता लगा कि शख्स ने शराब के नशे में फोन करके ये झूठी खबर फैलाई थी। इसके बाद समस्तीपुर में पुलिस ने इस शख्स को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने उस मोबाइल को भी बरामद कर लिया है, जिससे शख्स ने कॉल किया था।
इस मामले में पटना एयरपोर्ट के डायरेक्टर ने अपनी तरफ से बयान जारी किया है। उन्होंने कहा, ‘पटना एयरपोर्ट पर बम की धमकी का कॉल आया था। सूचना के आधार पर एयरपोर्ट बॉम्ब थ्रेट असेसमेंट कमेटी ने कॉल को नॉन स्पेशिफिक पाया। स्टेट बीडीडीएस की टीम ने चेकिंग की और कुछ भी नहीं मिला।’
अधिकारियों ने बताया कि एयरपोर्ट पर कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। तलाशी खत्म हो चुकी है। एयरपोर्ट डायरेक्टर ने जिस नंबर से कॉल आया था, उसकी जानकारी स्थानीय एयरपोर्ट थाने को दे दी है।
ये भी पढ़ें:
यूपी: हरदोई में हड़कंप! पुलिस बूथ के अंदर फांसी से लटका मिला पुलिसकर्मी का शव, जांच शुरू