Day three: torso, arms and legs found in drain | पुलिस को सिर की तलाश, बेरहमी से की गई है हत्या, आज भी होगी सर्चिंग

ग्वालियर37 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
नाले में मानव अंग मिलने के बाद ऊपर भीड़ एकत्रित हो गई
- सागरताल से लापता युवक होने की आशंका
ग्वालियर के स्वर्ण रेखा नाले में रामकुई की तरफ एक बार फिर टुकड़ों में लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। कुछ सालों पहले यहां एक परिवार के तीन सदस्यों के टुकड़े-टुकड़े कर नाले में फेंके गए थे। पिछले तीन दिन में रामकुई के पास नाले से एक इंसान का धड़, हाथ-पैर सहित 7 अंग मिल चुके हैं। गुरुवार को यहां धड़ मिला था। शुक्रवार को जांघ, हाथ मिले थे। शनिवार को यहां पैर के पंजे मिले हैं। डॉक्टरी रिपोर्ट में यह तो साफ हो गया है कि यह कोई 28 से 38 साल का इंसान है, लेकिन कौन यह पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है। पुलिस को लाश के सिर की तलाश है। उसके मिलने के बाद कुछ पहचान की संभावना बन सकेगी। हालांकि बहोड़ापुर सागरताल सरकारी मल्टी में रहने वाला एक युवक इसी इलके गायब हुआ है। जिस पर परिजन आशंका जता रहे हैं वह परिवार सहित भाग गया है। पुलिस यह पुख्ता करने कि शव उसी लापता है DNA टेस्ट कराएगी।
ऐसे चला पूरा मामला
ग्वालियर में गुरुवार को जब नाले की सफाई की जा रही थी तो सफाई कर्मचारियों को एक धड़ मिला। पहले यह किसी जानवर का लगा, लेकिन जब बारीकी से अध्ययन किया गया तो यह किसी इंसान का प्रतीत हुआ। सूचना मिलते ही जनकगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। क्योंकि जहां यह धड़ मिला था वह जनकगंज थाना क्षेत्र के रामकुई मोटे महादेव मंदिर के पास स्वर्णरेखा नाला था। डॉक्टर ने जब मानव शरीर का धड़ होने की पुष्टि की तो पुलिस ने गुरुवार के बाद एक बार फिर शुक्रवार को सर्चिंग अभियान चलाया जिसमें मानव शरीर के हाथ और पैर नाले में पड़े मिले हैं। इसके बाद शनिवार को भी पैर के पंजे मिले हैं। तीन दिन में 7 कटे हुए अंग पुलिस को मिले सर्चिंग मंे मिले हैं। नाले में इस तरह धड़ और कई टुकड़ों में लाश के मिलने से नाले के आसपास दहशत का माहौल है और एक ही चर्चा है कि आखिर इतनी बेरहमी से किसकी हत्या की गई है और हत्या करने वाला बेरह कौन है।
डॉक्टर ने जांच में धड़ की थी मानव शरीर की पुष्टि
गुरुवार को नाले में मिले धड़ को जांच के लिए पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया था, डॉक्टरों द्वारा धड़ की जांच करने पर यह स्पष्ट हो गया था कि यह धड़ किसी मानव का ही है। पुलिस शुक्रवार सुबह नाले में तलाश कर रही थी तभी उसके धड़ का एक पैर (जांघ का हिस्सा) और एक हाथ का हिस्सा नाले में मिला था। शनिवार काे एक पैर का पंचा और कुछ अंग मिले हैं। पुलिस को यह भी पता लगा है कि मृतक की उम्र 28 से 38 साल के बीच की रही होगी। अब पुलिस इसी उम्र के गुमशुदा तलाश रही है।
लापता राजू का शव होने की आशंका, DNA टेस्ट पता चलेगा
रामकुई के पास स्वर्ण रेखा नाले से धड़, हाथ-पैर मिलने की खबर मिलते ही सागरताल रोड स्थित सरकारी मल्टी निवासी 35 वर्षीय राजू खां का भाई कालू व अन्य परिजन पुलिस के पास पहुंचे हैं। उन्होंने धड़ वाले शव को राजू का होने की आशंका जताई है। कालू ने पुलिस को बताया कि 4 साल पहले बहोडापुर थाना क्षेत्र के झाड़ू वाला मोहल्ला में रहने वाले कल्लू उर्फ नजर खां से राजू का विवाद हो गया था। उसी विवाद का राजीनामा 19 सितंबर को राजू, कल्लू से कोर्ट में करने वाला था। जिसके लिए कल्लू कुछ पैसे देने वाला था 18 सितंबर को शाम 5:30 बजे उसका भाई राजू, राजीनामा के 20 हजार रुपए लेने के लिए कल्लू के घर गया था। उसके बाद करीब 2 घंटे तक जब राजू घर वापस नहीं आया तो उसने उसके मोबाइल पर फोन लगाया तो उसका मोबाइल बंद आ रहा है। तभी से उसका कुछ पता नहीं है। कल्लू किराना की दुकान के आड़ में स्मैक बेचता था और वह समझता था कि राजू पुलिस का मुखबिर है। कई बार थाने के चक्कर लगाए, लेकिन राजू नहीं मिल रहा है और पुलिस भी कोई एक्शन नहीं ले रही है। अभी पता लगा कि कल्लू भी गायब है। इससे संदेह और गहरा गया है। अब पुलिस डीएनए टेस्ट से पता लगाएगी कि यह शव राजू का है या नहीं।
पुलिस CCTV कैमरे खंगाल रही है, नहीं मिला सुराग
पुलिस ने रामकुई नाले तक पहुंचने वाले गेंडेवाली सड़क, जीवाजीगंज से कार्तिकेय मंदिर से सटी नाले किनारे की रोड, शेखी बगिया, भैंस मंडी हाट बाजार का रास्ता, नई सड़क के रास्ते और अन्य गलियों से नाले तक पहुंचने वाले रास्ते पर लगे CCTV कैमरे खंगाल लिए हैं, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। अब पुलिस प्राइवेट संस्थान पर लगे कैमरे भी खंगालेगी जिससे कुछ नया इनपुट मिल सके।
Source link