Interns are facing troubles since last 6 months | मेडिकल कॉलेज में इंटर्नशिप कर रहे डॉक्टरों की नहीं मिल रहा मानदेय

विदिशा10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज में इंटर्नशिप कर रहे डॉक्टर्स ने अपनी मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और सीएम के नाम एक ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर को सौंपा। विदिशा के अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज में इंटर्नशिप कर रहे डॉक्टरों को स्टायपेंड नहीं मिल रहा जिसके चलते उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जबकि शासन के आदेश है कि मेडिकल कॉलेज में इंटर्न कर रहे डॉक्टर को स्टायपेंड मिलना चाइए।
इंटर्नशिप कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि मेडिकल कॉलेज भी इंटर्नशिप कर रहे हैं और शासन द्वारा स्टायपेंड दिया जाता है लेकिन हमें मेडिकल कॉलेज प्रबंधन के द्वारा नहीं दिए जा रहा है , पिछले 6 महीने से वह परेशान है, जब इस बात की शिकायत हमने मेडिकल कॉलेज की डीन से कहीं। उन्होंने नया आदेश आने के बात कही है, जबकि दूसरे मेडिकल कॉलेज में इंटर्नशिप कर रहा है डॉक्टर को स्टायपेंड मिल रहा है।
मेडिकल कॉलेजेस में एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करने के बाद एक साल का इंटर्नशिप करना होता है। इंटर्नशिप की अवधि में इन्हें निर्धारित मानदेय दिया जाता है। मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई कर चुके इंटर्न को 12 हजार रुपए प्रतिमाह मानदेय दिया जाता था। जबकि पिछले साल शासन ने इसमें संशोधन करते हुए 12760 रुपए कर दिए है। इसके बावजूद विदिशा की मेडिकल कॉलेज में इंटर्नशिप कर रहा है डॉक्टर को मानदेय नहीं मिल रहा है।
Source link