Tiger will be seen in three gates of core zone | बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में एक अक्टूबर को सुबह से शुरू होगी सफारी, प्रबंधन की तैयारी पुर्ण

उमरिया13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बाघों के लिए विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में अब कोर जोन के तीनों गेटों में बाघों के दीदार की तैयारी प्रबंधन ने पूरी कर ली है। कल सुबह 1 अक्टूबर से बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के कोर जोन के तीनों गेटों में सफारी शुरू हो जाएगी। पर्यटक प्राकृतिक सुंदरता और बाघों के साथ-साथ वन्य प्राणियों के दीदार के लिए जंगल में सफारी करेंगे।
कोर जोन के गेट 30 जून से बंद हो गए थे। अब 3 महीने बाद 1 अक्टूबर को बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के कोर जोन के गेट पर्यटकों के लिए खुलेंगे। पर्यटकों की पहली पसंद बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के कोर जोन के गेट पर की बाघ और वन प्राणियों के साथ-साथ प्राकृतिक सुंदरता देखने को मिलती है। विदेशी पर्यटक भी कोर जोन के गेट खुलने का इंतजार करते हैं।

ऑनलाइन बुकिंग फुल
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के तीन कोर जोन के गेटों में खुलने के पहले ही ऑनलाइन बुकिंग फुल हो गई है। पर्यटकों की पसंद का इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि खुलने से पहले ही टिकट फुल हो चुके हैं। अब ऑफलाइन टिकट काउंटर से ही मिल पाएंगे।
गाइड और चालकों को प्रशिक्षण
बांधवगढ टाइगर रिजर्व में गेट खुलने से पहले टाइगर रिजर्व के गाइड और जिप्सी चालकों को प्रशिक्षण दिया जाता है। उन्हें जंगल की बारीकियों के बारे में बताया जाता है। पर्यटकों को परेशानी ना हो,इस बात को लेकर भी उन्हें प्रशिक्षित किया जाता है।
Source link