जन सहयोग से दिव्यांग दंपति को कलेक्टर पन्ना की उपस्थिति में मिली इलेक्ट्रॉनिक ट्राय सायकिल
कैलाश पाण्डेय, जिला ब्युरो पन्ना

पन्ना/ महीनों पहले बड़वारा के प्रौढ़ दिव्यांग दंपति नन्हे रजक एवं उनकी पत्नी जो कि पेशे से कपड़े धोने और प्रेस करने का काम करते है के लिए इलेक्ट्रॉनिक ट्राय सायकिल की गुहार जिला प्रशासन से अखबारों के माध्यम से लगाई गई थी जिस पर उस दौरान जिले के अधिकारियों द्वारा 85% दिव्यांगता का हवाला देते हुए इलेक्ट्रॉनिक ट्राय सायकिल देने में असमर्थता जाहिर की गई थी जिस पर स्थानीय निवासी आशीष विल्थरिया द्वारा पूर्व विधायक राजेश वर्मा ,बीजेपी मंडल अध्यक्ष ललित गुप्ता एवं साई रोटी कपड़ा बैंक के संचालक विनोद गुप्ता के समक्ष इस विषय को रखा जिस पर संज्ञान लेते हुए व्यापक जन सहयोग मुहिम चलाई गई जिसमे कई गणमान्य समाज सेवियों द्वारा आर्थिक सहयोग किया गया जिसके फलस्वरूप एकत्र की गई धन राशि से इलेक्ट्रॉनिक ट्राय सायकिल खरीदी गई ।हमेशा जन सहयोग में आगे रहने वाले देवेंद्रनगर की जानकारी जब पन्ना कॉलेक्टर संजय मिश्रा को लगी तो उन्होंने सहृदयता का परिचय देते हुए स्वयं बड़वारा पहुंच कर दिव्यांग दंपति को इलेक्ट्रॉनिक ट्राय सायकिल की सौगात दी साथ ही 4 अन्य दिव्यांगों को जनपद की ओर से हस्त चलित ट्राय सायकिल वितरित की ।ट्राय सायकिल वितरण का कार्यक्रम बड़वारा ग्राम स्वराज भवन में सम्पन्न हुआ कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक राजेश वर्मा, मंडल अध्यक्ष बीजेपी ललित गुप्ता ,युवा नेता अनुराग पाठक,वरिष्ठ नागरिक हरदेव सिंह ,जिला परियोजना अधिकारी संजय सिंह,जनपद सीईओ पी एल पटेल ,एस डी ओ आर आर शर्मा ,तहसीलदार राजेन्द्र मिश्रा, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ अभिषेक जैन, सरपंच दुर्गेश माली सहित सैकड़ों की संख्या में स्थानीय नागरिक और धन राशि सहयोगकर्ता उपस्थित रहे ।
इनका कहना है
देवेंद्रनगर की जनता जनसहयोग में हमेशा आगे रही है यह प्रयास भी सराहनीय है जनसहयोग के माध्यम खरीदी गई इलेक्ट्रॉनिक ट्राय सायकिल के साथ ही जिला प्रशासन द्वारा 4 हस्त चलित सायकिल का वितरण भी किया जा रहा है जिला प्रशासन दिव्यांगों के रोजगार व्यवस्था को लेकर गंभीरता से विचार करेगी ।संजय मिश्रा कलेक्टर पन्ना राजनीति से हटकर जनसहयोग की भावना से किया गया यह कार्य और कलेक्टर पन्ना की तत्परता और सहयोग सराहनीय है जिसकी जितनी प्रसंसा की जाए कम है। दिव्यांग जनों के चेहरे पर ट्राय सायकिल मिलने की खुशी आमजन एवं जिला प्रशासन के सहयोग के सफलता का परिचायक है । राजेश वर्मा पूर्व विधायक गुन्नौर विधानसभा