Orders issued for promotion of assistant teachers | सहायक शिक्षकों के क्रमोन्नति के आदेश जारी

टीकमगढ़18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टीकमगढ़| जिले में पदस्थ सहायक शिक्षकों के 30 साल क्रमोन्नति वेतनमान के आदेश जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा जारी कर दिए गए हैं।
मप्र राज्य कर्मचारी संघ जिला टीकमगढ़ के जिलाध्यक्ष विवेक खरे ने बताया कि शासन के नियमानुसार ऐसे सहायक शिक्षकों को 30 साल क्रमोन्नति का लाभ दिए जाने के आदेश विभागीय पदोन्नति समिति की अनुशंसा के बाद जिला शिक्षा अधिकारी शक्ति खरे द्वारा जारी कर दिए गए हैं।
पूर्व में क्रमोन्नति आदेश जारी करने के लिए मप्र राज्य कर्मचारी संघ द्वारा जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया था। इसके बाद विभागीय पदोन्नति समिति की अनुशंसा पर क्रमोन्नति आदेश जारी किए गए हैं। इस क्रमोन्नति आदेश में 25 सहायक शिक्षकों को 30 साल क्रमोन्नति वेतनमान का लाभ प्राप्त होगा, इसके साथ ही 45 सहायक शिक्षकों को 24 वर्षीय क्रमोन्नति के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।
Source link