स्पोर्ट्स/फिल्मी

WTC Final: केएस भरत ने गोता लगातार पकड़ा वॉर्नर का कैच, दिलाई धोनी की याद, देखें वीडियो | WTC Final KS Bharat caught david warner and reminded ms dhoni watch the video

WTC Final: केएस भरत ने डेविड वॉर्नर का शानदार कैच पकड़ा। इस तरह के कैच भारतीय टीम में महेंद्र सिंह धोनी पकड़ा करते थे। भरत ने उनकी याद दिला दी।

Cricket

oi-Naveen Sharma

Google Oneindia News
KS Bharat


WTC
Final
:
भारतीय
टीम
ने
लंच
तक
ऑस्ट्रेलिया
के
दो
विकेट
झटके
और
इनमें
केएस
भरत
का
बड़ा
योगदान
रहा।
दोनों
ही
कैच
विकेट
के
पीछे
उनके
पास
गए
थे।
भरत
ने
वहां
कोई
गलती
नहीं
करते
हुए
ऑस्ट्रेलिया
के
दोनों
ओपनरों
को
वापस
पवेलियन
भेज
दिया।

केएस
भरत
ने
डेविड
वॉर्नर
का
शानदार
कैच
पकड़ते
हुए
महेंद्र
सिंह
धोनी
की
याद
दिला
दी।
भरत
ने
डेविड
वॉर्नर
के
बल्ले
का
किनारा
लेकर
आई
गेंद
के
लिए
अपने
दाएं
तरफ
डाइव
लगा
दी
और
कैच
पकड़
लिया।
उन्होंने
वॉर्नर
को
43
रनों
के
निजी
स्कोर
पर
आउट
करने
में
योगदान
दिया।
शार्दुल
ठाकुर
की
गेंद
पर
वॉर्नर
आउट
हुए।

शार्दुल
ठाकुर
की
गेंद
शॉर्ट
पिच
थी
और
लेग
स्टंप
से
बाहर
थी।
वॉर्नर
ने
इसे
पुल
के
अंदाज
में
खेलने
का
प्रयास
किया
लेकिन
यह
बल्ले
को
लगकर
कीपर
की
तरफ
चली
गई।
इस
तरह
लेग
स्टम्प
से
बाहर
की
गेंद
पर
डेविड
वॉर्नर
आउट
होकर
चलते
बने।

WTC Final: सिराज ने लाबुशेन को कुछ कहते हुए छेड़ा, फैन्स ने कहा हो गई है लड़ाई शुरूWTC
Final:
सिराज
ने
लाबुशेन
को
कुछ
कहते
हुए
छेड़ा,
फैन्स
ने
कहा
हो
गई
है
लड़ाई
शुरू

आउट
होने
से
पहले
वॉर्नर
के
बल्ले
से
कुछ
आकर्षक
शॉट्स
देखने
को
मिले।
वह
अच्छी
लय
में
दिखाई
दे
रहे
थे।
नई
गेंद
का
प्रहार
वॉर्नर
ने
झेल
लिया
था।
शमी
और
सिराज
की
गेंदबाजी
का
सामना
उन्होंने
बखूबी
किया
था।
कप्तान
रोहित
शर्मा
ने
गेंदबाजी
में
बदलाव
कर
शार्दुल
ठाकुर
को
लगाया।

इससे
पहले
सिराज
ने
ऑस्ट्रेलिया
को
पहला
झटका
दिया
था।
मोहम्मद
सिराज
ने
ओपनर
बल्लेबाज
उस्मान
ख्वाजा
को
आउट
किया।
ख्वाजा
अपना
खाता
भी
नहीं
खोल
पाये
थे।
ख्वाजा
का
कैच
भी
भरत
के
पास
ही
गया
था।
ऑस्ट्रेलिया
का
पहला
विकेट
2
रन
के
कुल
स्कोर
पर
ही
गिर
गया
था।

भारतीय
टीम
की
प्लेइंग
इलेवन
में
अश्विन
को
शामिल
नहीं
किया
गया।
जडेजा
को
जगह
मिल
गई।
टीम
में
शमी
और
सिराज
के
अलावा
उमेश
यादव
और
शार्दुल
ठाकुर
के
रूप
में
दो
और
तेज
गेंदबाज
शामिल
किये
गए।
हरी
पिच
को
देखते
हुए
ऐसा
किया
गया।

English summary

WTC Final KS Bharat caught david warner and reminded ms dhoni watch the video




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!