Ravi Joshi said – CM is coming again to mislead the public | यह समय उद्घाटन और शिलान्यास का नहीं ब्लकि किसानों की मदद का, कहा- नवग्रह की जमीन निजी

खरगोन27 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
निमाड़ में पहले अल्पवर्षा से किसानों की फसलें सूख गई। अब अतिवृष्टि के कारण किसानों की फसलें बर्बाद हो गई। हालत यह है कि किसानों के खेत की मिट्टी तक बह चुकी है। किसान मदद के लिए सरकार की और टकटकी लगाए देख रहा है। सरकार बर्बाद हो चुकी फसलों का न तो सर्वे करा रही है और न ही किसानों की मदद कर रही है। उल्टे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान किसानों के जले पर नमक छिड़कते हुए उनकी मदद करने के बजाए चुनावी फायदा उठाने के लिए 29 सितम्बर खरगोन में करोड़ों के शिलान्यास और उद्घाटन करने आ रहे है। यह समय शिलान्यास और उद्घाटन करने का नही बल्कि किसानों की मदद का है। मुख्यमंत्री चौहान और उनकी सरकार को इस समय किसानों के बीच उनके खेतों में पहुच कर उन्हें सांत्वना देने और भरपूर मदद करना चाहिए। वे चुनावी फायदा उठाने के लिए नियमों को ताक पर रखकर ताबड़तोड़ शिलान्यास और उद्घाटन कर रहे हैं।
विधायक जोशी ने गुरुवार को प्रेसवार्ता के दौरान आरोप लगाते हुए कहा कि निमाड़ में हुई अतिवृष्टि से बर्बाद हो चुके किसानों के बीच पहुंचने का मुख्यमंत्री के पास समय नहीं है। बल्कि झूठी घोषणाएं करने और विधानसभा चुनाव में फायदा उठाने के खातिर जनसभा करने का समय मुख्यमंत्री के पास है। शुक्रवार को खरगोन में होने वाली मुख्यमंत्री की सभा पर सरकार के करोड़ों रुपए फूंकें जा रहे हैं। जिले का प्रशासनिक आमला मुख्यमंत्री की सेवा में दौड़ लगा रहा है। यह सब देखकर किसान अपने आपको ठगा हुआ महसूस कर रहा है। जो मुख्यमंत्री किसानों को अपना भगवान और खुद को उनका पुजारी बताते हुए नहीं थकता था। वहीं मुख्यमंत्री ने अपने भगवान को संकट के समय बेसहारा छोड़ दिया।

मेडिकल कॉलेज बना नहीं और बॉउंड्री वॉल का कैसे हो सकता है भूमिपूजन
चुनावी लाभ लेने के लिए मेडिकल कॉलेज और नवग्रह कॉरिडोर सहित अन्य योजनाओं का भूमिपूजन, शिलान्यास और उद्घाटन करने मुख्यमंत्री एक बार फिर खरगोन की जनता को बरगलाने, ठगने आ रहे है। उन्होंने पूर्व में कई बार खरगोन में आकर जो घोषणाएं की वो अब भी अधूरी है। 13 वर्ष पूर्व भी मुख्यमंत्री ने खरगोन में नर्मदा जल लाने का वादा किया था। जो अब भी अधूरा है। इसी प्रकार खरगोन में दो पुलिस थाने स्थापित करने, अर्धसैनिक बल की एक बटालियन स्थाई रूप से खरगोन में रखने, फ्लाईओवर बनाने, ट्रांसपोर्ट नगर, शहर में 24 घंटे जल प्रदाय करने, कुंदा नदी को स्वच्छ बनाने जैसी घोषणाएं, झूठी घोषणाएं बनकर ही रह गई।
अब भी क्षेत्र के लोग मुख्यमंत्री की इस झूठी घोषणाओं पूरा होने का इंतजार कर रहे हैं। जिस नवग्रह कॉरिडोर का भूमि पूजन कल करने जा रहे है। उसके लिए आज तक जमीन का अधिग्रहण नहीं किया गया है और तो और नवग्रह मंदिर के आस-पास जहां कॉरिडोर प्रस्तावित है। वहां पर अधिकांश भूमि निजी स्वामित्व की है।
भूमिपूजन के पूर्व सरकार को यह स्पष्ट करना चाहिए कि नवग्रह कॉरिडोर के लिए कितनी जमीन अधिकृत की है और क्या निजी जमीनों का भी अधिग्रहण किया गया है ? मात्र चुनावी लाभ उठाने के लिए मुख्यमंत्री इसका भूमि पूजन करने जा रहे हैं। ऐसी ही असमंजस की स्थिति मेडिकल कॉलेज को लेकर बनी हुई है। कांग्रेस पार्टी नवग्रह कॉरिडोर बनने और मेडिकल कॉलेज शहर में खुलने का समर्थन करती है। लेकिन मात्र चुनावी लाभ उठाने के चक्कर में बिना तैयारी के इस प्रकार जनता को मुर्ख बनाने की शिवराज की झूठी घोषणाओं का भूमिपूजन का समर्थन नहीं करती है। निमाड़ के किसान एवं जनता मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की कार्यशैली से त्रस्त हो चुकी हैं। आने वाले चुनाव में भाजपा को सबक सिखाएगी।
Source link