Bhopal – Program of Seva Sankalp Youth Organization | एयर-शो रिहर्सल करते जांबाजों की संगठन ने तिरंगा दिखाकर की हौसला अफजाई

प्रकाश मालवीय,भोपाल6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भोपाल। भोपाल में 30 सितंबर को आयोजित होने वाले भारतीय वायुसेना के एयर-शो की रिहर्सल चल रही है। राजाभोज एयरपोर्ट से उड़ान भर रहे लड़ाकू विमानों ने बड़ी झील के ऊपर से फ्लाई पास्ट लिया, तो सेवा संकल्प युवा संगठन के कार्यकर्ताओं ने तिरंगा लहराकर पायलटों की हौसला अफजाई की।
संगठन के अध्यक्ष प्रकाश मालवीय ने बताया कि वायु सेना के 91 वें स्थापना दिवस पर वीआईपी रोड पर युवाओं ने तिरंगा लहराते हुए वायुसेना को बधाई दी। कार्यकर्ता हाथ में शुभकामनाओं की तख्ती लिए खड़े थे। उन्होंने बताया कि भारतीय वायु सेना ने अपना स्थापना दिवस भोपाल में मनाकर भोपालवासियों को बड़ा उपहार दिया है। इस अवसर पर यश जैन, राजेश साहू, दीपक साकरे, विवेक श्रीवास्तव सहित संगठन के युवा मौजूद थे।

एयर-शो रिहर्सल के दौरान राष्ट्रीय ध्वज लहराते संगठन के कार्यकर्ता।
Source link