Two diametrically opposed leaders on one platform | पटवारियों का समर्थन करने पहुंचे विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष

डिंडौरी6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
गुरुवार को पटवारियों के धरना प्रदर्शन स्थल उत्कृष्ट विद्यालय ग्राउंड में दो धुर विरोधी राजनेता कांग्रेस से विधायक ओमकार मरकाम और कांग्रेस से बगावत कर निर्दलीय विधानसभा चुनाव लड़ने का एलान कर चुके जिला पंचायत अध्यक्ष पत्नी जिला पंचायत सदस्य हीरा रुद्रेश परस्ते के साथ पटवारियों की मांग का समर्थन करने पहुंचे।
विधायक बोले- दो महीने का इंतजार करे पटवारी
पटवारियों की मांग का समर्थन करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री और विधायक ओमकार मरकाम ने कहा कि प्रदेश सरकार पटवारियों की मांग पूरी न करके अन्याय कर रही है। वास्तव में पटवारियों को बहुत मेहनत करनी पड़ती है। मैं कमलनाथ सरकार में मंत्री रहा हूं, दो महीने इंतजार करिए निश्चित ही मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी। मैं विश्वास दिलाता हूं कि दो महीने बाद सरकार बनते ही पटवारियों की मांगों पर विचार किया जाएगा।

जिपं अध्यक्ष बोले- मेरा समय आने दीजिए
जिला पंचायत अध्यक्ष रुद्रेश परस्ते ने पटवारियों की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि क्षेत्र में पटवारियों को इस समय बड़ी मेहनत करनी पड़ रही है। कई दिनों से आप लोग अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे है, लेकिन वर्तमान सरकार तानाशाह है।
आपकी मांगों को अनसुना करके वर्तमान समय के में सबसे ज्यादा नुकसान किसानों का गिरदावली से लेकर धान खरीदी केंद्र में पंजीयन कराने तक किसान परेशान हो रहे है। जिला पंचायत अध्यक्ष होने के नाते मैं हमेशा आपकी लड़ाई में समर्थन करता हूं और मेरा वक्त आने दीजिए।
Source link