मध्यप्रदेश
Rape case registered against Congress councilor of Pichor NAP | नाबालिग ने झांसी के अस्पताल में ले जाकर गर्भपात कराने के लगाए आरोप

शिवपुरीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
शिवपुरी जिले के पिछोर कस्बे में रहने वाले एक कांग्रेसी पार्षद पर बुधवार की रात पिछोर थाना पुलिस ने एक नाबालिग की शिकायत पर दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है।
जानकारी के मुताबिक 18 साल की पीड़िता ने बुधवार को थाना जाकर शिकायत दर्ज कराई है कि उसके साथ पिछोर निवासी पार्षद सागर वाल्मीकि ने बहला फुसलाकर बलात्कार कर दिया। बलात्कार के बाद जब वह गर्भवती हो गई तो सागर उसको 2 दिन पहले वह झांसी अस्पताल ले गया और मेरा गर्भपात करा दिया।
पुलिस ने पूरी घटना को संज्ञान में लेते हुए कांग्रेस की पार्षद सागर वाल्मीकि पर बलात्कार का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू करती है। बता दें कि यह घटना 6 महीने पहले घटित हुई थी तब पीड़िता नाबालिग थी। जब शिकायत की है तब वह बालिग हो चुकी है।
Source link