Two people were shot in Morena | मामा भांजे के बीच संपत्ति को लेकर हो रहा था बटवारा, भांजे ने चला दी गोली

मुरैनाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
मुरैना के बागचीनी क्षेत्र के कुम्हेरी गांव में दो पक्षों के बीच संपत्ति के बंटवारे को लेकर गोलियां चल गई। इस घटना में दो लोग घायल हुए हैं। घटना बुधवार रात की है।
बता दें कि, भाग चीनी क्षेत्र के कुम्हेरी गांव में मामा अखिलेश शर्मा तथा उसके भांजे मनोज उर्फ कल्ला शर्मा के बीच संपत्ति के बंटवारे को लेकर पंचायत हो रही थी। इस दौरान भांजा मनोज शर्मा आवेश में आ गया और उसने अपनी बंदूक से अपने मामा अखिलेश शर्मा के ऊपर फायर कर दिया। फायर करने के दौरान बंदूक की गोली अखिलेश शर्मा को न लगाते हुए उनके बगल में खड़े गांव के ही दूसरे व्यक्ति धीरज शर्मा के कंधे में जा लगी। इस पर सामने वाले पक्ष ने भी जब गोली चलाई तो गोली मनोज शर्मा के पैर में लगी। गोलियां चलाते ही पंचायत में भगदड़ मच गई और वहां से लोग भाग खड़े हुए।

एंबुलेंस से जौरा अस्पताल लेकर पहुंची पुलिस
हादसे के बाद घायल दोनों युवकों को पुलिस एंबुलेंस में रखकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जौरा पहुंची जहां उनका इलाज चल रहा है।

कहती है पुलिस
मामा भांजे के बीच संपत्ति को लेकर बटवारा चल रहा था। इस दौरान भांजे ने गोली चला दी जो मामा के बगल में खड़े एक व्यक्ति को जा लगी। घटना में दो व्यक्ति घायल हुए हैं मामले की जांच चल रही है।
रवि सोनेर, SDOP, कैलारस,मुरैना
Source link