मध्यप्रदेश

Police took out a procession of two real brothers | पुलिस ने दो भाइयों का निकाला जुलूस: आरोपियों ने कान पकड़कर उठक बैठक लगाई, बोले- गुंडागर्दी करना पाप है, पुलिस हमारी बाप है – Shivpuri News


शिवपुरी शहर के कोतवाली क्षेत्र के गुरुद्वारा चौराहा के पास बीते शुक्रवार की रात करीब 11 बजे सोम कंपनी के मुनीम और सेल्समैन ने मिलकर कंपनी में मैनेजर सुघर सिंह रावत के साथ खुलेआम गुंडागर्दी करते हुए मारपीट की थी। सड़क पर मारपीट करने के बाद दोनों भाई मौ

.

SP अमन सिंह राठौर ने दहशत फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश कोतवाली प्रभारी रोहित दुबे को दिए थे। पुलिस ने फरार दोनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस ने दोनों की पहचान पंकज राय, कौशल राय के रूप में कर ली थी। दोनों आरोपी आपस में सगे भाई थे।

कोतावली प्रभारी रोहित दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी दोनों भाई उत्तर प्रदेश के बनारस में छुपे बैठे थे। जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। दोनों आरोपियों के खिलाफ 151/24 धारा 170,126/135(3) बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज किया है।

बता दें कि आज (मंगलवार) को आरोपी दोनों भाइयों को कोतवाली पुलिस ने एसडीएम कोर्ट में पेश किया था। हालांकि, इससे पहले दोनों भाइयों से कोतवाली पुलिस ने कान पकड़ पर उठक-बैठक लगवा दीं। इसके बाद दोनों भाइयों का जुलूस निकालते हुए एसडीएम कोर्ट तक ले जाया गया। इस दौरान आरोपी गुंडागर्दी करना पाप है पुलिस हमारी बाप है, कहते हुए न्यायालय की ओर चले थे। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

मंडी बोर्ड के एएसआई पर हमला करने वालों का भी निकाला जुलूस

इधर, शुक्रवार की रात बदमाशों ने लुकवासा चौकी क्षेत्र के पूरनखेड़ी टोल प्लाजा के पास कृषि मंडी टैक्स चोरी करने वाले वाहनों की चेकिंग कर ग्वालियर चंबल संभाग के उड़नदस्ता पर तैनात मंडी बोर्ड के एएसआई विकास शर्मा के साथ थार कार में सवार आये बदमाशों ने पकड़े गए ट्रक को छुड़ाने के लिए बेरहमी मारपीट कर दी थी। उन्हें दौड़ा दौड़ा कर पीटा गया था। मारपीट का सीसीटीवी वीडियों भी सामने आया था। कोलारस पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर रखी थी।

आज कोलारस पुलिस ने मारपीट करने वाले दीपू उर्फ दीपक पुत्र परमाल सिह तोमार (36) निवासी ककरौआ थाना गोवर्धन हाल वृजधाम कॉलोनी सिटी सेन्टर शिवपुरी, अमित गोस्वामी पुत्र राजेश गोस्वामी निवासी झांसी तिराहा तुलसी नगर शिवपुरी, संजय रावत पुत्र रामहेत रावत निवासी तुलसी नगर गांधी पेट्रोल पंप के पीछे शिवुपरी, बाके सिह तोमर पुत्र नरेश सिह तोमर निवासी ग्राम करौआ थाना गोवर्धन को गिरफ्तार कर लिया हैं।

आज पकडे गए सभी आरोपियों को कोलारस न्यायालय में पेश किया गया था। इस दौरान आरोपियों का जुलूस कोलारस और लुकवासा चौकी पुलिस द्वारा निकाल दिया। इस दौरान आरोपी अपराध करना पाप हैं पुलिस हमारी बाप हैं कहते हुए आगे बढ़े थे।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!