मध्यप्रदेश

Artisan ran away with gold from the bullion market | कारोबारियों ने जेवर बनाने दिया था 150 ग्राम सोना, कारीगर ने हड़पा, मचा हड़कंप

ग्वालियर8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सराफा बाजार से कारोबारियों का सोना लेकर गायब हुआ कारीगर राजेश पटेल

  • कोतवाली थाना पहुंचे तीन सराफा कारोबारी, मामला दर्ज

ग्वालियर के सराफा बाजार में इस समय सोना लेकर एक जेवर कारीगर के भाग जाने से हड़कंप मचा हुआ है। कई व्यापारियों ने उसे कच्चा सोना जेवरात बनाने दिया था, लेकिन अब कारीगर की दुकान पर पर ताला और घर से गायब होने से व्यापारियों की सांसे अटक गई हैं। अभी तक तीन सराफा कारोबारी पुलिस के पास पहुंच चुके हैं। जिनका 24 कैरेट का 150 ग्राम सोना यह कारीगर लेकर फरार हुआ है। घटना बीते आठ से दस दिन पहले सराफा बाजार कोतवाली है। घटना का पता चलते ही पुलिस ने गायब हुए कारीगर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस को आशंका है कि इस फ्रॉड कारीगर के शिकार और भी कई व्यापारी अभी सामने आ सकते हैं।

ग्वालियर का सराफा बाजार, गणेश चतुर्थी के बाद यहां रहती है रौनक

ग्वालियर का सराफा बाजार, गणेश चतुर्थी के बाद यहां रहती है रौनक

शहर के गांधी नगर स्थित कुशल नगर निवासी सागर सोनी पुत्र धर्मेन्द्र सोनी सराफा कारोबारी है। उनकी सराफा बाजार में धर्मेन्द्र ज्वेलर्स के नाम से शॉप है। आठ से दस दिन पहले उन्होंने श्रीनाथ कॉम्पलेक्स में जेवर बनाने वाले कारीगर राजेश पटेल को करीब 58 ग्राम सोना जेवर बनाने के लिए दिया था। दो दिन बाद राजेश पटेल ने जेवर बनाकर देने का वादा किया था, लेकिन जब दो दिन बाद वह दुकान पर पहुंचे तो राजेश पटेल ने दो दिन का और समय मांगा। जिस वह वापस लौट आए। लेकिन जब वह वापस दो दिन बाद जेवरात उठाने पहुंचे, तो देखा कि राजेश पटेल की दुकान पर ताला लगा है। उन्हें लगा कोई बात होगी कहीं गए होंगे। इसके बाद उन्होंने पता किया तो सूचना मिली कि वह दुकान पर ताला लगाकर भाग गया है। घर पर भी कारीगर नहीं मिला है। धोखाधड़ी का अहसास होते ही व्यापारी थाने पहुंचा। अभी कारीगर के दुकान बंद कर फरार होनेकी खबर मार्केट में फैली तो सराफा बाजार में ही एलिक्सर गोल्ड के संचालक सुनील गिड्डे और धर्मेन्द्र ज्वेलर्स के संचालक धर्मेन्द्र चौरसिया पहुंचे और बताया कि कारीगर उनका 78.699 ग्राम सोना भी लेकर भागा है। पुलिस ने व्यापारियों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। कारीगर ने और भी व्यापारियों से गोल्ड ठगा है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
हुबली, वेस्ट बंगाल का रहने वाला है कारीगर
व्यापारियों के थाना पहुंचते ही पुलिस एक्शन में आई। जब पुलिस ने जेवरात बनाने वाले फ्रॉड कारीगर की कुंडली निकाली तो पता लगा कि वह मूल रूप से गांव काकनाग, हुबली वेस्ट बंगाल का रहने वाला है। करीब डेढ़ साल से यहां किराए की दुकान लेकर व्यवसाय कर रहा था। जेवर बनाने में उसे महारथ हासिल थी इसलिए व्यापारी उसे अपना गोल्ड देकर जेवर बनवाते थे।
कई और शिकायतें आ सकती हैं सामने
पुलिस अफसरों को पता चला है कि राजेश पटेल अच्छा कारीगर था और बाजार में अधिकतर सराफा कारोबारी उसके पास ही जेवर बनवाने आते थे। अब राजेश के फरार होने के बाद उसकी ठगी के शिकार पीड़ित थाने पहुंचेगे और शिकायतों की संख्या बढ़ सकती है। पुलिस को आशंका है कि कम से कम उसने 10 से 12 लोगों को ठगा होगा।
पुलिस का कहना
इस मामले में टीआई कोतवाली मनोज झा का कहना है कि व्यापारियों की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द उसे पकड़ लिया जाएगा।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!