मध्यप्रदेश

Fake doctor was roaming in the district hospital | महिलाओं को भी छेड़ा, मरीज के परिजनों ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले

शाजापुर (उज्जैन)4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शाजापुर जिला मुख्यालय पर भीमराव अंबेडकर ट्रामा सेंटर जिला चिकित्सालय में अजीबोगरीब घटनाएं देखने को मिल रही है। आज भी एक ऐसा ही मामला देखने को मिला है। यहां एक व्यक्ति पिछले दो दिनों से अस्पताल के महिला वार्ड में घुसकर महिलाओं के साथ छेड़छाड़ कर खुद को जिला चिकित्सालय का डॉक्टर बता रहा था। जिसे कुछ युवकों ने पड़ककर पुलिस के हवाले कर दिया है।

वहीं बताया जा रहा है कि इस दौरान फर्जी डॉक्टर ने वहां के लोगों से बहस बाजी भी हुई जिसको लेकर उसके साथ मारपीट होने की भी सूचना मिल रही है। अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार एक युवक पिछले दो दिनों से जिला चिकित्सालय में घुसकर महिला वार्ड में अपने आप को डॉक्टर बताकर महिलाओं व बालिकाओं के साथ छेड़खानी करता था। उनके हाथ पकड़ता था एक बालिका ने उसका विरोध भी किया था।

पेशेंट के अटेंडर रितेश मेवाड़ा ने उस फर्जी डॉक्टर से बात की। इसके बारे में रितेश ने नीचे जाकर गार्ड और अन्य स्टाफ से बात कि तो उन्होंने बताया कि इस तरह का कोई डॉक्टर यहां नहीं है। उसे पकड़ कर लाइए। तब उक्त फर्जी डॉक्टर को मरीज के अटेंडर पकड़ कर ले आए। इस दौरान उनके साथ झूमा झटकी भी हुई। जिससे फर्जी डॉक्टर की शर्ट भी फट गई।

बाद में स्टाफ ने जिला अस्पताल में पदस्थ आरएमओ सचिन नायक को मामले से अवगत कराया। जिसको लेकर सचिन नायक द्वारा जिला चिकित्सालय चौकी इंचार्ज को बुलाकर उक्त फर्जी डॉक्टर को उनके सुपुर्द किया गया है। वहीं फर्जी डॉक्टर को देखकर यही लग रहा है कि उसके साथ जिला चिकित्सालय में मारपीट भी हुई है। फिलहाल पुलिस ने उक्त फर्जी डॉक्टर को अपनी गिरफ्त में लेकर मामले को जांच में लिया है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!