Young man crushed by unknown car on VIP Road, died | सोयाबीन की फसल बेचकर घर लौट रहा था किसान, तब हुआ हादसा

भोपाल11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
वीआईपी रोड पर करबला के पास अज्ञात तेज रफ्तार कार ने किसान को रौंद दिया। हादसे में बाइक सवार किसान की मौके पर ही मौत हो गई। युवक अपनी सोयाबीन की फसल बेचकर सीहोर स्थित पड़ियाला गांव से शाहपुरा स्थित घर जा रहा था। मामले में कोहेफिजा पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। बुधवार की सुबह शव को पीएम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
गांव से लौटते समय हुआ हादसा
प्रीतम सिंह अहिरवार (45) पुत्र प्यारेलाल अहिरवार शाहपुरा मस्जिद के पास स्वयं के मकान में परिवार के साथ रहता था। उसके बड़े बेटे करण ने बताया कि हम मूल रूप से सीहोर जिले के पड़ियाला गांव के रहने वाले हैं। बीते कई सालों से भोपाल में शाहपुरा इलाके में स्थित शाहपुरा मस्जिद के पास निजी निवास में रह रहे हैं। पिता प्रीतम सिंह अहिरवार खेती किसानी के अलावा मिस्त्री का काम भी करते हैं।

हमीदिया अस्पताल की मर्चुरी में प्रीतम की बॉडी के इंतजार में बैठे परिजन।
फसल की रकम लेकर लौट रहे थे प्रीतम
करण का कहना है कि पिता प्रीतम सिंह अहिरवार मंगलवार की सुबह गांव के लिए अपनी सीडी डिलक्स बाइक से गए थे। वहां से शाम के समय लौट रहे थे। शाम करीब 6 बजे उनकी बाइक को वीआईपी रोड पर करबला के पास किसी अज्ञात कार ने टक्कर मार दी। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। कोहेफिजा पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए मर्चुरी में रखवा दिया था। उनकी जेब में फसल बेचकर मिली रकम थी। जिसे सुरक्षित पुलिस ने लौटा दिया है।
मंगलवार को ही तीर्थ यात्रा कर लौटा है बेटा
करण ने बताया कि परिवार में उनके अलावा छोटे भाई राजा और यश हैं। मैं घर का सबसे बड़ा बेटा हूं, लिहाजा पिछले दिनों ने पिता ने मुझे दादा-दादी को तीर्थ दर्शन कराने के लिए उनके साथ भेजा था। यात्रा से मैं और दादा-दादी मंगलवार की सुबह ही लौटे हैं। शाम को पिता की मौत की खबर पुलिस ने दी।
Source link