मध्यप्रदेश
lost control and crashed into a pillar | शाजापुर में गंगा होटल के सामने हादसा, नहीं हुई कोई जनहानि

शाजापुर (उज्जैन)4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
शाजापुर में गंगा होटल के सामने देर रात एक तेज रफ्तार होंडा सिटी कार सड़क किनारे बिजली के खंभे से जा टकराई। कार चलाने वाला गाड़ी के टकराते ही कार से निकलकर मौके से भाग निकला। गाड़ी टकराने के बाद सड़क पर काफी देर जाम लग गया। जिससे आधे घंटे से ज्यादा वक्त तक रोड़ पर आवागमन बाधित रहा।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस और यातायात पुलिस ने गाड़ी को जेसीबी की मदद से सड़क से एक किनारे किया। खंबे को टक्कर मारने वाली होंडा सिटी गाड़ी के पास बीयर की खाली बोतलें मिली है। जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि कार में मौजूद लोग नशे में थे। पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच कर रही है !
Source link