Akash Vijayvargiya’s exclusive interview after his father’s ticket | सवाल के जवाब में बोले- राजनैतिक कार्यकर्ता हूं, पार्टी जो काम देगी वही करूंगा

अभिषेक दुबे/देवेंद्र मीणा। इंदौर42 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-1 से बीजेपी ने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को मैदान पर उतारा है। पार्टी से टिकट मिलने के बाद पहली बार कैलाश विजयवर्गीय के पुत्र और इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-3 के विधायक आकाश विजयवर्गीय ने दैनिक भास्कर से खुलकर बात करते हुए बताया कि पार्टी उन्हें जो भी आदेश देगी वह उसका पालन करेंगे। दैनिक भास्कर में विधायक आकाश विजयवर्गीय से उनके बल्ला कांड पर भी प्रश्न किया गया तो उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता उससे टिकट पर कोई असर पड़ेगा।
दैनिक भास्कर से आकाश विजयवर्गीय ने क्या कुछ कहा, सिलसिलेवार पढ़िए…
कैलाश जी की लंबे समय बाद विधानसभा में वापसी हुई है। आप क्या कहना चाहेंगे?
देखिए मुझे और कार्यकर्ताओं के लिए बहुत खुशी की बात है। मुझे लगता है पूरे प्रदेश में खुशी की लहर है। मुझे अब 200 प्रतिशत लग रहा है कि बीजेपी की सरकार बन रही है। हम 150 से ज्यादा सीटों से चुनाव जीतेंगे। कैलाश विजयवर्गीय जी 1 लाख वोटों से चुनाव जीतेंगे। इसके बाद विकास की गंगा तेजी से बहेगी, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-1 विकास के मामले मे भी नंबर 1 क्षेत्र बनेगा। योजनाओं का लाभ मिलने के मामले में भी नंबर-1 क्षेत्र बनेगा। लोगों के जीवन में सुख शांति समृद्धि रहे इस मामले में भी नंबर-1 क्षेत्र बनेगा।
बीजेपी ने 7 सांसदों को मैदान में उतारा है, पार्टी को चुनाव जीतने में कहीं कोई दिक्कत है?
नहीं, ऐसा कुछ भी नहीं है। पार्टी हर चुनौती को बहुत ही गंभीरता से लेती है। आप चाहे गुजरात की बात करें या पिछले एमपी चुनाव की बात करें हर बार पार्टी आलाकमान की कोई ना कोई नई रणनीति रहती है। इस बार भी उनकी रणनीति है कि अनुभवी लोगों को मैदान में उतारे ताकि कार्यकर्ताओं का काम आसानी से हो सके। जिससे पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए खरी उतर सकें। जिन दिग्गजों को पार्टी ने मैदान में उतारा है वह सब लोग प्रदेश में पार्टी का परचम लहराएंगे और बेहतरीन तरीके से सरकार भी चलाएंगे।
टिकट को लेकर कैलाश जी का कहना था की मेरे मन में यह बात है कि बेटे आकाश का अहित ना हो। आपकी अब क्या भूमिका रहेगी?
देखिए, हम तो राजनैतिक कार्यकर्ता हैं। अभी मैं 3 नंबर में ही कार्य कर रहा हूं, यहां से वहीं जाऊंगा। पार्टी जैसा भी अवसर देगी हम वैसा काम करेंगे। पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी उसको पूरी तरह से निभाने का प्रयास रहेगा। पार्टी में काम करना ही हमारा प्रयास रहता है। आगे भी हमारा यही प्रयास रहेगा।
बल्ला कांड के कारण मोदी जी व अन्य नेतृत्व में आपके नाम को लेकर नाराजगी थी। इस वजह से यह नए समीकरण बने है?
नहीं, मुझे ऐसा नहीं लगता है। अन्य नेताओं को भी पार्टी ने मैदान में उतारा है। कैलाश विजयवर्गीय जी से पार्टी को बहुत उम्मीदें हैं। मुझे ऐसा लगता है कि प्रदेश में इस बार काफी अच्छा होने वाला है।


Source link